बीकानेर, 14 मार्च। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.गुंजन सोनी तथा पीबीएम अधीक्षक डॉ पी.के सैनी ने मंगलवार को मारवाड़ जन सेवा समिति, गोमा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट व जीवनदायिनी ब्लड सेवा समिति द्वारा संचालित मटका ठंडा जल सेवा का शुभारंभ पीबीएम हॉस्पिटल (जनाना) के सामने किया। समिति द्वारा मरीजों को पंखे भी उपलब्ध कराए जाएंगे।
इस अवसर पर प्राचार्य सोनी और पीबीएम अधीक्षक सैनी ने संस्थाओं के प्रयास को सराहनीय बताया और कहा कि यह दूसरों के लिए प्रेरणादाई रहेगा। उन्होंने कहा कि गर्मी के मद्देनजर यह सेवा मरीजों और उनके परिजनों के लिए उपयोगी साबित होगी।
इस अवसर पर मारवाड़ सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश व्यास, हरीकिशन सिंह
राजपुरोहित, विनोद, विजय कुमार, भैरूलाल, ओमप्रकाश, चंदन राठौड़, लालजी, शीलू देवी सोनी, महेंद्र चांगरा और महेंद्र ढाका लोग उपस्थित रहे।
Add Comment