मालवीय पर डोटासरा बोले-कोई जाए, फर्क नहीं पड़ता:किस दबाव और लालच में जा रहे हैं, खुलासा होगा; जूली बोले- एक बार कहते तो नेता प्रतिपक्ष बना देते
कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) सदस्य और बागीदौरा (बांसवाड़ा) विधायक महेंद्र जीत सिंह मालवीय के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाने की चर्चाओं पर अब सियासी पलटवार शुरू हो गया है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मालवीय पर सवाल उठाते हुए बीजेपी पर हमला बोला है। डोटासरा और जूली ने मालवीय पर भी तल्ख कमेंट किए हैं।
डोटासरा ने कहा- कोई जाए, कोई फर्क नहीं पड़ता है। वो किस उद्देश्य को लेकर जा रहे हैं, किस दबाव में रहे हैं, किस लालच में जा रहे हैं, यह सब समय आने पर खुलासा हो जाएगा। जो कांग्रेस की विचारधारा में विश्वास करके और कांग्रेस को मां कहकर एमपी बने, पांच-पांच बार विधायक बने, उनकी पत्नी जिला प्रमुख बनीं, खुद दो बार कैबिनेट मंत्री बने, विभिन्न विभाग उनके पास रहे। आज इस उम्र में जाकर यह कह रहे हैं कि मेरी मां गद्दार निकली, तो इससे ज्यादा दुर्भाग्य कुछ नहीं हो सकता।
उन्होंने कहा- राजनीति में जो गिरावट आ रही है, उसका एक नमूना आपके सामने है। अगर वो इस तरह की हरकत करते हैं, इस तरह जाते हैं तो कांग्रेस के लोकसभा चुनाव मिशन को कोई झटका नहीं लगेगा। मालवीय अगर भाजपा में जाकर लोकसभा का चुनाव लड़ते हैं तो मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि लोकसभा में नहीं जा पाएंगे।
फोटो कांग्रेस कार्यालय में कुछ दिनों पहले लोकसभा चुनाव को लेकर हुई बैठक का है। सीपी जोशी के पास बैठे महेंद्रजीत सिंह मालवीय उखड़े से नजर आ रहे थे।
बीजेपी खुद बीजेपी मुक्त हो रही है
डोटासरा ने कहा- कांग्रेस मुक्त नहीं, बीजेपी खुद बीजेपी मुक्त हो रही है। वो जब कांग्रेस के लोगों को ले रहे हैं, जो बरसों कांग्रेस में रहे,जो कांग्रेस को अपनी मां कहते हैं, कांग्रेस ने सब मान सम्मान दिया,प्रतिष्ठा दी उन लोगों को बीजेपी ले रही है। जब कांग्रेस के लोगों को लेंगे तो भाजपा के लोग कहां जाएंगे।
भाजपा अलग विचारधारा की पार्टी है, कांग्रेस की अलग विचारधारा है। मोदी का मिशन 400 नहीं, उनका मिशन है कि बीजेपी की लीडरशिप को खत्म किया जाए और केवल मोदीजी ही दिखें, मोदीजी के अलावा कुछ नहीं दिखें, इसी मिशन के तहत यह सब हो रहा है। इस बार ये कितने ही दावे कर लें, केंद्र में भाजपा की एनडीए की सरकार अबकी बार नहीं बनने जा रही है। इनमें बौखलाहट है। ये जो दावा कर रहे हैं, उसमें कोई दम नहीं है। ये नेताओं को डरा धमकाकर पाले बदलवा रहे हैं, इसमें वो कामयाब नहीं होंगे।
जूली बोले- मालवीय एक बार कहते तो सही, नेता-प्रतिपक्ष बनाने का तैयार था
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि अगर नेता प्रतिपक्ष बनने की बात पर ही मालवीय गए हैं तो मैं तो पहले भी उन्हें बनाने को तैयार था, वो एक बार कहते तो सही। जब जाने का मन होता है तो ऐसे ही ठीकरा दूसरे पर फोड़ा जाता है। रही बात मेरे काम की तो मैं मेरा काम भली-भांति जानता हूं।
जो नेता प्रतिपक्ष का काम होता है वह मैंने किया, उससे मुझे किसी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है, वह सर्टिफिकेट मेरी पार्टी और राजस्थान की जनता देगी। आज जिस तरह भाजपा आने वाले चुनाव को लेकर बौखलाहट में हैं। उनको लग रहा है कि वो नहीं जीत रहे हैं, इसलिए कांग्रेस के नेताओं को चुन-चुन कर बुला रहे हैं, कहीं न कहीं दबाव में हैं, तभी कांग्रेस नेताओं को बीजेपी में लेकर जा रहे हैं।
महेंद्रजीत सिंह मालवीय के बीजेपी में जाने की अटकलों के बीच कांग्रेस में सियासी पलटवार शुरू हो चुका है।
बीजेपी सक्षम है तो कांग्रेस नेताओं को क्यों ले रही है
जूली ने कहा- बीजेपी जब अपने आप में सक्षम है तो कांग्रेस नेताओं को लेने की जरूरत क्यों पड़ रही है? आप एक तरफ तो कह रहे हो की 400 पार सीट आएगी, फिर क्यों कांग्रेस के पीछे पड़ रहे हो। बीजेपी ने चारों तरफ से भर्ती खोल रखी है, कोई आ जाए। बस, तीसरी बार सरकार आ जाए। देश का युवा, आम नागरिक यह तय कर चुका है कि इस बार मोदीजी को बैरंग वापस भेजना है। आज जिस तरह किसानों पर अत्याचार हो रहे हैं। किसान इस देश का अन्नदाता है, उसके लिए सड़कों पर कीलें बिछाई जा रही हैं और अपने उद्योगपति दोस्तों के लिए ये रेड कालीन भेजते हैं।
जूली ने कहा- इलेक्शन बॉन्ड पर सुप्रीम कोर्ट क फैसले के बाद पीएम मोदी को इस्तीफा दे देना चाहिए था। सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्शन बॉन्ड पर रोक लगा दी तो क्या मोरल रह गया। एक तरफ भ्रष्टाचार मुक्त की बात कर रहे थे अब सारा भ्रष्टाचार खुद ही कर रहे हैं,यह चीज सबके सामने आ चुकी है। लोकसभा चुनाव में जनता बीजेपी को सबक सिखाएगी। कांग्रेस जीतेगी, जनता कांग्रेस के साथ है।
विधायक मुरारी मीणा बोले- घर बैठ सकता हूं, लेकिन बीजेपी में नहीं जा सकता
विधायक मुरारीलाल मीणा ने कहा- मैं उस टीम में से हूं जो मानेसर गए थे। जब हम मानेसर गए थे तो मुझसे बीजेपी में जाने को लेकर किसी ने पूछा था। मैंने उस वक्त भी कहा था कि बीजेपी से हमारी,विचारधारा नहीं मिलती हम घर बैठ सकते हैं, लेकिन बीजेपी में नहीं जा सकते। मैं मेरे लिए गारंटी दे सकता हूं, बीजेपी की विचारधारा नहीं मिलती है। मैं घर बैठ सकता हूं, बीजेपी में नहीं जा सकता। उस वक्त हमारे ऊपर आरोप लगाया था कि बीजेपी में चले जाएंगे, तब मैंने कहा था बीजेपी में नहीं जा सकते हैं, हम कांग्रेस में रहेंगे।
Add Comment