NATIONAL NEWS

मास्टरशेफ फेमिना राजस्थान 2023 प्रतियोगिता उदयपुर में आयोजित, रहा जबरदस्त उत्साह, लज़ीज़ व्यंजनों की महक से महका प्रतियोगिता स्थल

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


उदयपुर। मास्टरशेफ फेमिना राजस्थान 2023 प्रतियोगिता का पहला चरण आज कोटा बीकानेर और जयपुर के बाद उदयपुर में आयोजित हुआ। राजस्थान के 5 जिलों में जारी इस प्रतियोगिता के पहले चरण में प्रतियोगिता आज उदयपुर के आरएमवी गर्ल्स कॉलेज में आयोजित हुई जहां छात्राओं में भारी उत्साह देखने को मिला।
फेमिना वेलफेयर सोसाइटी की संस्थापक रश्मि चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता का पहला चरण इससे पूर्व कोटा, बीकानेर तथा जयपुर से प्रारंभ हो चुका है तथा इसी कड़ी में आज उदयपुर में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जयपुर में आयोजित प्रतियोगिता में लगभग 50 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया तथा पारंपरिक के साथ-साथ अन्य लज़ीज़ व्यंजनों के द्वारा प्रतियोगिता में अपनी प्रविष्टि दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराजा कुमार साहब श्री लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ तथा विशिष्ट अतिथि देवेंद्र सिंह शकतावत अध्यक्ष आरएमवी सोसायटी रहे। इस अवसर पर जोधपुर से श्लोक पंवार को समाज सेवी तथा विमला उम्मीद सिंह खींची को विशिष्ट पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक गण शेफ मुरली मनोहर तथा शेफ सिद्धार्थ चक्रवर्ती व मास्टर शेफ फेमिना 3 की विनर एकता राव रहे। उदयपुर से 10 प्रतिभागियों के चयन किया गया
आर एम वी कॉलेज की प्राचार्या रचना करणपुरिया ने प्रायोजकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि झीलों की नगरी में पाक कला में रुचि रखने वालों के लिए यह आयोजन कर उदयपुर के प्रतिभागियों को लाभान्वित किया।
कार्यक्रम में वित्त मंत्री दिव्यप्रभा नागर संस्था मंत्री नितिन हिंगड़, सौरभ, नेहा पालीवाल, जे डी माहेश्वरी,श्लोक पंवार ,विमला खीची, मीनाक्षी सोनी, लक्ष्मण आदि उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में आज 8 लोगों का चयन किया गया। यह प्रतिभागी अब प्रतियोगिता के द्वितीय चरण में प्रवेश करेंगे। आज की प्रतियोगिता में जयपुर के अतिरिक्त इंदौर से भी प्रतिभागियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता का फाइनल राउंड 9 जनवरी 2023 को जोधपुर के होटल कस्तूरी आर्किड में आयोजित होगा। जिसमें मास्टरशेफ फेमिना राजस्थान का चयन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता रोटरी क्लब आद्या बीकानेर के सहयोग से आयोजित की जा रही है।
इस कार्यक्रम के सहयोगी चन्द्रा ग्रुप ऑफ होटल्स, कृष्णा बैंकर, सूर्या नमकीन, ग्रेंड सफारी होटल रिसोर्ट- जयपुर शगुन आउटडोर जयपुर , कुचिना कंपनी ,टी आई एन नेटवर्क , अशोक इन्टरप्राइजेज जोधपुर जोधपुर सर्च, मोक्स वोक्स रेस्टोरेन्ट, आरजे सनी डिजिटल मीडिया, एसआर डीजे, याना टेक्नोलॉजी एन एस स्कोर्र्टी ,लक्ष्मी स्टोर जोधपुर , बेक्ड फिएस्टा बेकरी जोधपुर मोमेन्टो ग्राफर जोधपुर आदि है। इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों तथा प्रतियोगिता में भागीदार रही संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भानु डोसा तथा कॉर्नेडो की ओर से रिटर्न गिफ्ट हैंपर तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!