मुंबई: मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से जिम्बाब्वे की एक महिला को कथित रूप से करीब 60 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन और मेथामेफ्टामाइन नामक मादक पदार्थ के साथ पकड़ा गया है. यह जानकारी सीमा शुल्क विभाग की हवाई खुफिया इकाई के एक अधिकारी ने रविवार को दी. उन्होंने बताया कि 40 वर्षीय महिला को शनिवार को यहां आने पर गिरफ्तार किया गया, वह मेडिकल वीजा पर रवांडा एयर की उड़ान से हरारे से दक्षिण अफ्रीकी देश किगाली के रास्ते मुंबई आई थी.अधिकारी ने बताया, ‘‘महिला के बैग की तलाशी के दौरान उसमें से 7.006 किलोग्राम पीला सा पाउडर मिला जिसकी जांच के दौरान हेरोइन होने की पुष्टि हुई. इसके साथ ही करीब 1.480 किलोग्राम सफेद क्रिस्टल स्वरूप में मेथामेफ्टामाइन के दाने मिले. बरामद मादक पदार्थ की कीमत करीब 60 करोड़ रुपये आंकी गई है जिसे दो बैग और दो फाइल फोल्डर में छिपा कर लाया जा रहा था.

Add Comment