बीकानेर।आज दोपहर मुक्ता प्रसाद क्षेत्र में युवती फांसी के फंदे से लटकी मिली। प्राप्त जानकारी के अनुसार
ख़ुशबू पुत्री घनश्याम सिंह, 17 निवासी दिलीप सिंह गैस एजेंसी के पीछे , मुक्ता प्रसाद बीकानेर की निवासी है।सूचना मिलने पर ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी के सोएब भाई ,ज़ाकिर व असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड्गावत , मो जुनैद ख़ान, ताहिर हुसैन रमज़ान, आदि मौक़े पर पहुँचे तथाशव को पी बी एम अस्पताल लेकर गए । जहां सब का पोस्टमार्टम कर उसे मोर्चरी में रखवाया गया है।
Add Comment