बीकानेर। शहर के मुक्ताप्रसाद थाना चौकी में तैनात एक कास्टेबल ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुक्ताप्रसाद थाने में कार्यरत काकड़ा हाल करणीनगर निवासी आसुदास रामावत ने अपने करणीनगर स्थित पुलिस चौकी के बाथरूम में फांसी का फंदा लगा लिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना पुलिस के साथी व अन्य जवान भी पीबीएम पहुंचे। हालांकि अभी तक आत्महत्या के कारणों का तो खुलासा नहीं हो पाया है। लेकिन आसुदास के इस कदम से पुलिस महकमें में हडकंप सा मच गया है। उल्लेखनीय है कि आसुदास गुरुवार को ही राह चलते राहगीरों से मोबाइल झपटने वाले तीन शातिरों को गिरफ्तार करने वाली टीम का हिस्सा रहे। आसुदास की मौत से पुलिस महकमें में शोक की लहर दौड़ गई है। साथी पुलिसकर्मियों का कहना था कि ऐसी कोई परेशानी नहीं थी कि आसुदास इस प्रकार का कदम उठाता। घटना की सूचना मिलते ही खिदमतगार खादिम समिति के शोएब भाई और असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खडगावत ,ताहिर ,मोहम्मद जुनैद खान,ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी के हाजी ज़ाकिर , सोयेब नसीम आदि इत्यादि एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे। संबंधित थाना पुलिस की निगरानी में डॉक्टरी मुआयने के पश्चात शव को मोर्चरी में रखवाया गया है।
Add Comment