बीकानेर, 11 अप्रैल। खाजूवाला की 14 बी डी ग्राम पंचायत के सरपंच राजाराम ने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना ऐतिहासिक योजना है। इस योजना से प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को राहत मिलेगी। ऐसी महत्वाकांक्षी योजना के लिए जनता सदैव मुख्यमंत्री तथा राज्य सरकार की आभारी रहेगी।
कस्वां ने रविवार को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के मुख्य आतिथ्य में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 टीकाकरण तथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से संबंधित वार्ड व पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधियों की कार्यशाला और विभागीय अधिकारियों की बैठक के दौरान यह बात कही। कार्यशाला के दौरान मुख्यमंत्री श्री गहलोत द्वारा ग्राम पंचायत स्तर तक जनप्रतिनिधियों से संवाद किया गया। इस दौरान 14 बीडी ग्राम पंचायत सरपंच ने भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा पूर्व में मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना प्रारंभ की गई थी। इस योजना की देश और विदेश में भरपूर सराहना हुई थी। अब मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की जा रही है। इससे प्रत्येक परिवार को 5 लाख रूपये तक के स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने गांव के लघु सीमांत किसानों सहित प्रत्येक पात्र व्यक्ति को प्रेरित करने का विश्वास दिलाया तथा कहा कि जिले के अधिकारी और कर्मचारी भी इसके क्रियान्वयन को लेकर प्रभावी कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी योजना को लागू करने पर जनता सदैव मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत और राज्य सरकार की आभारी रहेगी।
इस कार्यशाला में पुलिस महानिरीक्षक प्रफुल्ल कुमार, जिला कलेक्टर नमित मेहता, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह इंदौलिया, नगर निगम आयुक्त एएच गौरी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे। वही उपखंड, पंचायत तथा ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न जनप्रतिनिधि इस कार्यशाला से जुड़े।
Add Comment