NATIONAL NEWS

मुख्य सचिव को औद्योगिक विकास में आ रही समस्याओं से करवाया अवगत

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज 18 सितंबर को संरक्षक कन्हैयालाल बोथरा,अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़ के नेतृत्व मे मुख्यसचिव निरंजन आर्य से बीकानेर के उद्योग के विकास के आड़े आ रही समस्याओं से अवगत करवाते हुए तथा सामाजिक मुद्दों पर सर्किट हाउस सभागार मे चर्चा की ।

मुख्य सचिव को बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल की तरफ से ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर श्री निरंजन आर्य मुख्य सचिव ने ज्ञापन को गौर से पढ़ कर बीकानेर के भावी विकास की रूपरेखा को रेखांकित करने पर बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल का धन्यवाद प्रेषित किया संरक्षक कन्हैया लाल बोथरा,अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़ ने मुख्य सचिव से मांग करते हुए कहा बीकानेर औद्योगिक विकास हेतु हवाई सेवा की नितांत आवश्यकता है और हवाई सेवा विस्तार हेतु कोटा की तर्ज पर राज्य सरकार बीकानेर को भी निशुल्क भूमि उपलब्ध करवाये ताकि बीकानेर का महानगरों से कनेक्टिविटी हो जाए इससे पूरे संभाग के उद्योग व व्यापार को बढ़ावा मिले मंडल के ज्ञापन में रामगढ़ जैसलमेर से कोलायत बीकानेर कोलायत तक गैस पाइपलाइन लाने के लिए विशेष आग्रह किया तो मुख्य सचिव ने तुरंत प्रभाव से दिल्ली स्थित उच्च अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता की एवं उन्होंने भरोसा दिलाया कि रामगढ़ से कोलायत तक गैस पाइपलाइन सहित सेरेमिक्स इंडस्ट्रीज को बढ़ावा देने के लिए रोजगार उपलब्ध के लिए भरकस प्रयास करेंगे ,उम्मीद है छह माह में गैस पाइपलाइन को कोलायत तक लाया जा सकेगा प्रतिनिधि मंडल ने रेलवे फाटक के संबंध में मुख्य सचिव से बाईपास बनाने हेतु निवेदन किया इस बीच में मुख्य सचिव ने जिला कलेक्टर से पूछा बाईपास रेल लाइन कितने किलोमीटर तक बनेगी तब जिला कलेक्टर बीकानेर ने उन्हें अवगत करवाया 25 किलोमीटर तक बाईपास की लाइन बनेगी तब मुख्य सचिव ने बाईपास को उपयुक्त मानते हुए कहा 25 किलोमीटर रेलवे लाइन बिछाना कोई सरकार के लिए बड़ी बात नहीं है मुख्य सचिव ने भरोसा दिलाया कि रेलवे फाटक समस्या का अति शीघ्र निवारण करवाने के लिए अति शीघ्र जयपुर में उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक के साथ एक बैठक रखने को लेकर निर्देश दिए मुख्य सचिव ने ड्राई पोर्ट के संबंध में बीकानेर के विकास हेतु सकारात्मक सोच रखते हुए जिला कलेक्टर को अन्यत्र भूमि तलाशने के निर्देश दिए मुख्य सचिव ने जल्द ड्राई पोर्ट बनवाने का भरोसा दिलाया एवं बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल से अन्य मुद्दों पर जानकारी ली और नियमानुसार तत्काल राहत के लिए संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल शिष्टमंडल में कन्हैयालाल बोथरा संरक्षक अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़,उपाध्यक्ष अनिल सोनी झूमर सा,हेतराम गौड़,सचिव वेदप्रकाश अग्रवाल,सहसचिव ईश्वरचंद बोथरा,कोषाध्यक्ष मनोज सोलंकी,दीपक पारीक,सतीश पुरोहित प्रवक्ता सोनूराज आसुदानी मौजूद थे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!