NATIONAL NEWS

मेडिकल कारोबारी ने पत्नी की गोली मारकर हत्या की:घर जाकर धमकाया था- आज तू रहेगी या मैं; आधे घंटे बाद ही दुकान पर पहुंचकर मारा

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

मेडिकल कारोबारी ने पत्नी की गोली मारकर हत्या की:घर जाकर धमकाया था- आज तू रहेगी या मैं; आधे घंटे बाद ही दुकान पर पहुंचकर मारा

मेडिकल कारोबारी ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या से पहले वह पत्नी की शॉप पर पहुंचा था और दोनों में बहस हुई थी। घटना के बाद पति फरार चल रहा है। मामला फलोदी के नागौर रोड स्थिति सिटी पॉइंट के पास रविवार दोपहर 12:15 बजे का है।

महिला अनामिका विश्नोई (33) सिटी पॉइंट के पास नारी कलेक्शन के नाम से शॉप चलाती थी। अनामिका की 13 साल पहले महिराम निवासी नगरासर (बीकानेर) के साथ शादी हुई थी। महिला के पति महिराम नगरासर गांव में मेडिकल की शॉप है। दो साल से दोनों के बीच विवाद चल रहा था। भरण पोषण को लेकर मामला कोर्ट में चल रहा था। ये भी सामने आया कि फायरिंग से पहले महिराम ने अनामिका के घर जाकर उसे धमकाया भी था कि आज या तो तू रहेगी या मैं।

मौके पर पड़ा खाली कारतूस भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

मौके पर पड़ा खाली कारतूस भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना
कार्यवाहक एसपी सौरभ तिवाड़ी ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद जब दुकान पर पहुंचे और सीसीटीवी खंगाले तो सारी घटना सामने आई। सीसीटीवी देखने पर पता चला अनामिका का पति महिराम दोपहर करीब 12 बजे दुकान में आया था। यहां दोनों के बीच बहस भी हुई थी।

दुकान मालिक ने बताया कि दोपहर को घटना से पहले उसने अनामिका को कुर्सी पर बैठे हुए देखा था। दोपहर 3 बजे तक जब अनामिका बाहर नहीं आई तो वह दुकान के गेट पर गया और वहां देखा वह काफी देर से कुर्सी पर झुकी हुई बैठी है।

जब हलचल नहीं की तो अंदर जाकर देखा। जहां खून बिखरा हुआ था और फर्श पर गोली का खोल ​पड़ा हुआ था। इस पर अनामिका के पिता तेजाराम को सूचना दी। इसके बाद महिला को फलोदी अस्पताल लेकर आया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

महिला नारी कलेक्शन नाम से फलोदी में दुकान चलाती थी।

महिला नारी कलेक्शन नाम से फलोदी में दुकान चलाती थी।

बच्चों के साथ अलग रहती थी महिला
तिवाड़ी ने बताया- दोनों के 12 और 10 साल के दो बेटे हैं। अनामिका का पीहर फलोदी के पास खारा गांव में है। दो साल पहले विवाद के बाद महिला फलोदी में वेदों की बगीची में किराए पर अपने दोनों बेटों के साथ रहती थी। बच्चों ने पुलिस को बताया कि उनके पिता रविवार सुबह 11:30 बजे घर पर आए थे। कहा था कि आज या तो तुम्हारी मां रहेगी या मैं। इसके बाद दुकान पर जाकर मां को गोली मार दी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!