NATIONAL NEWS

मेडिकल कॉलेज में मनाई सरदार पटेल की जयंती, राष्ट्रीय एकता की ली शपथ

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। 31 अक्टूबर को सरदार पटेल जयंती के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश के चलते राज्य सरकार के निर्देशों की अनुपालना में मंगलवार को सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज परिसर में प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉक्टर गुंजन सोनी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. सोनी ने कहा कि पटेल का प्रसिद्ध नारा, “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” आज भी देश को प्रेरित करता है। “भारत के लौह पुरुष” के रूप में प्रसिद्ध सरदार वल्लभभाई पटेल न केवल एक स्वतंत्रता सेनानी थे बल्कि एक दूरदर्शी नेता भी थे जिनकी सूझबूझ से एकीकृत भारत का गठन संभव हुआ है।

इस दौरान अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. नवरंगलाल महावर, डॉ. रेखा आचार्य , वित्तीय सलाहकार मीना सोनगरा, स्त्री एवं प्रसूती रोग विशेषज्ञ डॉ. स्वाति कोचर, श्वसन रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेंद्र सौगत, डॉ. विनोद छींपा , गौतम लूनिया, एनाटॉमी विभाग से डॉ. गरिमा खत्री, राकेश मणि , लाइब्रेरियन जयदीप, अकादमिक विभाग से नरेंद्र चावरिया, अर्जुन श्रीमाली, रामदेव सोलंकी, हेतराम जाखड़, ईएमडी से राजेश, निजी सहायक विनय गोस्वामी , अनु, रवि बजाज, विनय थानवी, मोहन व्यास तथा महेंद्र गुप्ता आदि सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।

श्रद्धांजलि सभा के पश्चात अतिरिक्त प्राचार्य डॉक्टर एन.एल. महावर ने सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!