मेहंदीपुर बालाजी के बाजार में जली 3 दुकानें:शॉर्ट सर्किट से लगी आग, धू-धू कर जलीं; दमकल नहीं पहुंची तो टैंकरों से बुझाई
मेहंदीपुर बालाजी में भीषण आगजनी से कई दुकानें जलकर राख हो गई
दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी कस्बे में शुक्रवार शाम को तीन दुकानों में लगी भीषण आग से श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई। आग की सूचना पुलिस व कंट्रोल रूम को दी गई तो बालाजी थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची लेकिन दमकल नहीं पहुंचने से दुकाने धू-धू कर जलती रही। आग इतनी भीषण थी कि दुकानों से निकल रही लपटों के कारण लोगों का वहां रुकना मुश्किल हो गया। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी।
दरअसल बालाजी कस्बे के मुख्य बाजार स्थित एक फोटो-तस्वीर की दुकान में बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। जिसने विकराल रूप धारण कर लिया, साथ ही पास की दो अन्य दुकानों को भी चपेट में ले लिया। दुकानों में लगे प्लाई बोर्ड व तस्वीरों में आग इतनी भीषण लगी की दुकाने धू-धू कर जलने लगी। दुकान संचालक व अन्य लोगों ने पुलिस के साथ मिलकर आग बुझाने के भरसक प्रयास किए, तब जाकर करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।
आग से तीनों दुकानों में रखा लाखों रुपए सामान जलकर राख हो गया। इसके साथ ही गेस्ट हाउस के ग्लास टूटने के साथ दीवारों में दरार भी आ गई। आगजनी के दौरान बालाजी थाने के कांस्टेबल जितेन्द्र चौधरी व अन्य पुलिस कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए ग्रामीणों के सहयोग से टैंकरों से आग बुझाई। घटनाक्रम के बाद दमकल नहीं पहुंचने से लोगों में रोष देखने को मिला।
डरे-सहमे दिखे श्रद्धालु
जिन तीन दुकानों में आग लगी थी उसके पीछे के हिस्से व फर्स्ट फ्लोर पर संचालित गेस्ट हाउस में श्रद्धालु ठहरे हुए थे। ऐसे में भीषण आगजनी को देखकर वे भी डरे-सहमे हुए दिखे तो वहीं आसपास के गेस्ट हाउसों में ठहरे हुए श्रद्धालु भी वहां से बाहर निकल गए।
Add Comment