बीकानेर।मोटिवेशनल स्पीकर और लीडरशिप गुरु सोनू शर्मा रोटरी के माध्यम से 30 सितंबर को बीकानेर स्थित महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय ऑडिटोरियम में शाम 5 बजे अपना वक्तव्य देंगे।
यह कार्यक्रम रोटरी बीकानेर रॉयल्स और रोटरी बीकानेर अपराइज के संयुक्त तत्वधान में आयोजित किया जा रहा है। रोटरी रॉयल्स की ओर से बताया गया है कि टिकेट्स रेट 1500, 1000 और 500 रखे गए है। यह कार्यक्रम चैरिटी के उद्देश्य से किया जा रहा है अतः कोई विशेष डिस्काउंट नही रखा है।इस आयोजन हेतु उम्मीद के अनुरूप जबरदस्त रिस्पांस और सह्ययोग मिल रहा है और टिकट की डिमांड बहुत अधिक है। रोटरी रॉयल्स पदाधिकारियों ने आग्रह किया है कि 11 तारीख 2 बजे जैसे ही टिकेट्स बिक्री शुरू हो अपनी सीट बुक कर लें।
Add Comment