NATIONAL NEWS

‘मोदी ध्यान भटकाते और अडानी आपकी जेब काटते’, राहुल गांधी ने आदिवासी और वनवासी को लेकर छेड़ दी सियासी लड़ाई

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

‘मोदी ध्यान भटकाते और अडानी आपकी जेब काटते’, राहुल गांधी ने आदिवासी और वनवासी को लेकर छेड़ दी सियासी लड़ाई

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उदयपुर में वनवासी और आदिवासी के बारे में बीजेपी को घेरने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि आदिवासियों के लिए भाजपा की सोच छोटी है और उन्हें यह बताया कि आदिवासी वो लोग हैं जो भारत माता के पहले मालिक हैं। राहुल गांधी ने पीएम मोदी और अडानी पर भी निशाना बनाया।

उदयपुर : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उदयपुर के वल्लभनगर विधानसभा में मंगलवार को अपने भाषण में एक बार फिर आदिवासी और वनवासी के अर्थ को लेकर जमकर मुद्दा बनाया। राहुल गांधी लगातार अपनी सभाओं में वनवासी और आदिवासी को लेकर बीजेपी को जमकर घेर रहें हैं। इसके माध्यम से राहुल गांधी लोगों को यह बता रहे हैं कि आदिवासियों के लिए भाजपा के मन में कितनी छोटी सोच है। उधर, राहुल गांधी लगातार प्रचार करने की कोशिश में है कि आदिवासियों की सबसे बड़ी शुभचिंतक कांग्रेस पार्टी है। आदिवासी वो लोग हैं, जो भारत माता के पहले मालिक है। राहुल गांधी ने अपनी चुनाव सभा के दौरान पीएम मोदी और अडानी को जमकर घेर कर हमला किया।

राहुल गांधी ने फिर बनाया वनवासी और आदिवासी का मुद्दा

राहुल गांधी ने वल्लभनगर में अपनी चुनावी सभा में एक बार फिर बीजेपी को वनवासी और आदिवासी के अर्थ के मुद्दे को लेकर जमकर निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि आदिवासियों के लिए बीजेपी वालों की सोच छोटी है। यह आपको लोग वनवासी कहते हैं। यानी उनके कहने का मतलब जो जंगल में रहते है हम आपको आदिवासी कहते हैं। जबकि आदिवासी वह लोग हैं, जो भारत माता के पहले मालिक है। राहुल ने अपने भाषण में मध्य प्रदेश में एक भाजपा विधायक के आदिवासी पर पेशाब करने की घटना का जिक्र करते हुए जमकर हमले किया।

मोदी ध्यान भटका रहे और अडानी जेब काट रहे : राहुल

राहुल गांधी राजस्थान की विभिन्न चुनावी सभा में मोदी और अडानी को लेकर जमकर हमले बोल रहे हैं। वल्लभनगर में भी उन्होंने एक बार फिर दोनों को निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी लोगों का ध्यान भटका रहे हैं। जबकि इसका फायदा उठाकर अडानी आपकी जेब काट रहा है। उन्होंने मोदी को निशाना बनाते कहा कि मोदी कहते हैं कि देश में केवल एक ही जात है। लेकिन यह नहीं बताते हैं कि गरीबों के अलावा उद्योगपतियों की भी दूसरी जात है। जो अंबानी और अडानी जैसे उनके मित्र है।

राहुल गांधी के भाषण की मुख्य बातें

1. अग्नि वीर योजना में भी उद्योगपति की मदद
राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी हमेशा अपने उद्योगपति मित्रों के लिए कार्य करते हैं। उनको आगे बढ़ाने के लिए हमेशा मदद करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया की अग्नि वीर योजना में भी उन्होंने अपने मित्र अडानी की मदद की है।।जबकि अग्नि वीर के माध्यम से युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। मोदी ने पूरा डिफेंस अडानी के हाथों में सौंप दिया है।

2. मोदी की गारंटी मतलब अडानी की गारंटी
राहुल गांधी ने अपनी भाषण में पीएम मोदी और अडानी को लेकर जमकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में मोदी जो गारंटी दे रहे हैं। इसका मतलब है वह अडानी की गारंटी है। क्योंकि मोदी जो गारंटी देंगे। उसका पैसा अडानी की जेब में जाएगा। जबकि राजस्थान में हमने 7 गारंटियां दी है। उसमें से एक भी पैसा अडानी की जेब में नहीं जाएगा।

3. टीवी पर 24 घंटे दिखते हैं मोदी
राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी अडानी और अंबानी के लिए काम करते हैं। इस कारण वे 24 घंटे टीवी पर दिखते हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सौदा अच्छा है। अंबानी और अडानी मोदी को 24 घंटे दिखाते हैं। यह जीएसटी का पैसा उधर भेजते हैं। उन्होंने उत्तराखंड में टनल में फंसे मजदूरों की घटना को लेकर भाजपा पर निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि टीवी पर केवल क्रिकेट मैच और मोदी दिखाई दे रहे हैं। थोड़ा उन मजदूरों को भी दिखा दो। जो फंसे हुए हैं।

4. राहुल ने फिर उठाई जातिगत गणना की मांग
राहुल गांधी ने अपने भाषण में फिर जातिगत गणना की मांग उठाई हैं। राहुल गांधी काफी समय से जातिगत गणना की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि गरीब और आदिवासी लोगों को अधिकार देने के लिए जातिगत गणना की जानी आवश्यक है। आखिर पता लग सके कि कितने आदिवासी और गरीब लोगों को सरकार का पैसा मिल रहा है।

5. मोदी जी आदिवासी बच्चों को इंग्लिश मीडियम में नहीं पढ़ाना चाहते
राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी के मन में आदिवासियों के लिए हित की कोई भावना नहीं है। उन्होंने कहा कि बीजेपी नहीं चाहती है कि आदिवासियों के बच्चे इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़े। जबकि अमित शाह और राजनाथ सिंह जैसे नेताओं के बच्चे इंग्लिश मीडियम में पढ़ते हैं। राहुल ने कहा कि मैं चाहता हूं आदिवासी भी पायलट बने…आगे बढ़े। पीएम मोदी आदिवासियों को वनवासी बोलकर अपनी छोटी सोच बताते हैं। जब मैंने इस पर आपत्ति की तो, पीएम मोदी ने यह शब्द कहना बंद कर दिया है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!