DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

मोदी बोले- नौसेना ने अरब सागर में साहसी ऑपरेशन किया:डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस में बोले- 15 भारतीयों समेत 21 लोगों को संकट से निकाला

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

मोदी बोले- नौसेना ने अरब सागर में साहसी ऑपरेशन किया:डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस में बोले- 15 भारतीयों समेत 21 लोगों को संकट से निकाला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- भारतीय नौसेना ने दो दिन पहले बहुत ही साहसी ऑपरेशन को अंजाम दिया। अरब सागर में आगे बढ़ रहे एक मर्चेंट वेसल (प्राइवेट जहाज) से जैसे ही संकट में होने का संदेश मिला, भारतीय नेवी और मरीन कमांडो तेजी से एक्टिव हो गए। इस जहाज पर 21 लोग थे। इनमें से 15 भारतीय थे। भारत के समुद्र तट से करीब 2 हजार किलोमीटर दूर पहुंचकर नौसेना ने सभी को संकट से बाहर निकाला। आपने भी वो वीडियो देखा होगा, जिसमें जहाज के कर्मचारी ‘भारत माता की जय’ के नारे लगा रहे हैं।

मोदी बोले- नौसेना ने अरब सागर में साहसी ऑपरेशन किया:डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस में बोले

7 जनवरी की शाम डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस का समापन हुआ।

भारत के वैज्ञानिकों का एक और शानदार प्रदर्शन

रविवार को जयपुर के झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (RIC) में डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस का समापन हुआ। पिछले तीन दिन से चल रहे कॉन्फ्रेंस के अंतिम दिन 8 विषयों पर चर्चा हुई। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- भारत की आदित्य एल-1 सैटेलाइट धरती से 15 लाख किलोमीटर की दूरी तय करके अपने लक्ष्य पर निर्धारित समय पर पहुंच गई है। ये वो स्थान है, जहां आदित्य एल-1 के सामने सीधे सिर्फ सूरज होगा। आदित्य एल-1 पर पृथ्वी या चंद्रमा की परछाई नहीं पड़ेगी। इससे आदित्य एल-1 को वैज्ञानिक प्रयोग करने में बहुत आसानी होगी। ये भारत के वैज्ञानिकों का एक और शानदार प्रदर्शन है।

दिल्ली रवाना हुए मोदी

रविवार को 5 विषयों पर चर्चा कर पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली लौट गए थे। मोदी के जाने के बाद कॉन्फ्रेंस के बाकी विषयों पर गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में चर्चा की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह राजभवन से सीधे RIC पहुंचे थे। यहां पर डीजी-आईजी के साथ कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। मोदी ने अधिकारियों के साथ दोपहर 1 बजे लंच किया। शाम को अधिकारियों के साथ टी लेकर मोदी दिल्ली रवाना हो गए थे।

पीएम को छोड़ने के लिए सीएम एयरपोर्ट पहुंचे
प्रधानमंत्री मोदी के दिल्ली जाने के निर्धारित समय पर सीएम भजन लाल शर्मा जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे। एयरपोर्ट पर ही सीएम सहित अन्य मंत्रियों ने प्रधानमंत्री मोदी को दिल्ली के लिए रवाना किया। इस दौरान डीजीपी राजस्थान यूआर साहू, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी एयरपोर्ट पर मौजूद रहे। पीएम के जाने के बाद साहू और डोभाल दोबारा से कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!