मोनू मानेसर को गुरुग्राम कोर्ट से जमानत:नूंह हिंसा आरोपी को फायरिंग केस में राहत; राजस्थान के नासिर-जुनैद हत्याकांड में अभी जेल में रहेगा
पटौदी में फायरिंग करने के केस में मोनू मानेसर को जमानत मिली है। लेकिन अभी वह दूसरे केस में गुरुग्राम की भोंडसी जेल में रहेगा।
नूंह हिंसा के आरोपी मोनू मानेसर को गुरुग्राम कोर्ट से जमानत मिल गई है। उस पर पटौदी में फायरिंग का केस दर्ज हुआ था। जिसकी वीडियो वायरल हुई थी। इस केस में गुरुग्राम पुलिस उसे राजस्थान की जेल से लाई थी। इससे पहले उसे नूंह हिंसा के केस में भी जमानत मिल चुकी है।
हालांकि मोनू मानेसर पर राजस्थान के नासिर-जुनैद हत्याकांड का भी आरोप है। इसलिए फायरिंग केस में जमानत मिलने के बाद भी उसकी रिहाई नहीं होगी। फिलहाल वह गुरुग्राम की भोंडसी जेल में बंद है।
पटौदी में 2 पक्षों में हुआ था तनाव
गांव मानेसर निवासी मोहित यादव उर्फ मोनू मानेसर पर 7 फरवरी को पटौदी थाना में मारपीट और फायरिंग के मामले में मामला दर्ज हुआ था। पटौदी में एक समुदाय की लड़की द्वारा दूसरे समुदाय के लड़के के साथ शादी करने के बाद हंगामा हुआ था। जिसके बाद दो पक्षों में तनाव हो गया।
इसके बाद मोनू मानेसर अपने साथियों के साथ पटौदी पहुंचा था। यहां दोनों पक्षों के बीच फिर से विवाद हुआ और मारपीट के अलावा फायरिंग की घटना हुई। जिसमें मोइन नाम के एक युवक को गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था।
राजस्थान के नासिर-जुनैद हत्याकांड में मोनू मानसेर आरोपी है।
राजस्थान के नासिर-जुनैद हत्याकांड में आया नाम 14 फरवरी 2023 को भिवानी जिले के लोहारू से बोलेरो गाड़ी में राजस्थान के भरतपुर जिले के नासिर-जुनैद जिंदा जले मिले थे। जुनैद-नासिर के परिवार ने आरोप लगाए कि मोनू मानेसर ने अपने साथियों के साथ मिलकर इन दोनों को बोलेरो समेत जिंदा जलाया है।
हम इस खबर को लगातार अपडेट कर रहे हैं…
Add Comment