मोमासर उत्सव में राजीविका हाट बाजार का शुभारंभ
बीकानेर जिले के मोमासर गांव में दो दिवसीय मेला का शुभारंभ 14 अक्टूबर 2022 को हुआ । कार्यक्रम में विभिन्न जिलों के स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी गई मेले में राज्य के विभिन्न जिले से राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) द्वारा प्रमौनत्त स्वयं सहायता समूह के सदस्यों द्वारा हाथ से बने उत्पादों के विक्रय एवं प्रदर्शनी हेतु 25 दुकानें लगाई गई है कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 6:00 बजे शास्त्रीय संगीत योग्य साधना के साथ हुई इस दौरान शास्त्रीय संगीत ,हरिजस योग गतिविधियां आयोजित की गई 11:00 बजे राजीविका हाट बाजार व मोमासर मेला श्री जयचंद लाल पटावरी की हवेली के प्रांगण में शुभारंभ हुआ दोपहर में स्थानीय कलाकारों द्वारा नाटक व संगीत कार्यक्रम में सैकड़ों नागरिकों ने भाग लिया राजीविका हाट बाजार में कपड़े चमड़े के जूते पेंटिंग ,घर के साज-सज्जा के सामान, कशीदाकारी का सामान, अचार पापड़ ,सांगरि, लाख की चूड़ियां, साबुन एवं अनेक घरेलू उपयोग की बड़ी मात्रा में बिक्री के लिए उपलब्ध कराई गई है।
राजीविका जिला परियोजना प्रबन्धन ईकाई बीकानेर से जिला प्रबंधक रघुनाथ डूडी,योगेश चोबदार,बीपीएम सीताराम,पल्लवी,प्रवीण चौधरी,शुशील,पवन बिशनोई,रामरतन सहित पूरी टीम का हाट बाजार में सहयोग प्रदान किया ।
राजीविका राज्य इकाई से श्याम सुन्दर शर्मा ,अंकज शर्मा व रमेश ने राजीविका हाट बाजार में व्यवस्थाओं का जायजा लिया ।

Add Comment