NATIONAL NEWS

युद्ध क्षेत्र में महिलाओं को कब तैनात करेगी भारतीय सेना? सेना अध्यक्ष एमएम नरवाणे ने दिया जवाब

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

युद्ध क्षेत्र में महिलाओं को कब तैनात
भारतीय थल सेना के अध्यक्ष जनरल एमएम नरवाणे ने महिलाओं को युद्ध क्षेत्र में तैनात करने पर जवाब दिया है। जब उनसे पूछा गया कि क्या सेना ऐसे समय की तैयारी कर रही है जब महिलाओं को युद्ध के लिए भेजा जाएगा। तो उन्होंने कहा, “जहां तक ​सशस्त्र बल और विशेष रूप से भारतीय सेना का संबंध है, तो वहां हम किसी भी आधार पर भेदभाव नहीं करते हैं, चाहे वह भाषा, धर्म या लिंग हो। इस संबंध में हमारी एक बहुत ही समावेशी नीति है।”
एमएम नरवाणे ने कहा की , “जहां तक महिला कैडेट्स को भर्ती करने की बात है तो यह एनडीए से संबंधित है. हमने कभी किसी तरह के रिजर्वेशन नहीं रखे। वास्तव में, विभिन्न व्यवस्थाओं की आवश्यकता है … अतिरिक्त स्क्वाड्रनों का निर्माण और अतिरिक्त बुनियादी ढांचे का निर्माण पहले से ही प्रगति पर है। हम एनडीए में महिलाओं को प्रवेश देने के करीब हैं।”
जनरल एमएम नरवाणे ने कहा, “सांस्कृतिक भेदभाव जैसा कुछ नहीं है… हमारे एमआईटीटी [मिलिट्री ट्रांजिशन टीम] में काफी महिलाएं और हमें उनके साथ काम करने की आदत है…. हमारे पास दो दशकों से ज्यादा समय से महिला अधिकारी हैं।”
जनरल एमएम नरवाणे ने कहा कि “हमारी दो महिला अधिकारी सेना के विमानन में पायलट के रूप में प्रशिक्षण भी ले रही हैं … वे हेलीकॉप्टर युद्ध क्षेत्र के ऊपर से बहुत अधिक उड़ान भरेंगी। हमें धीरे-धीरे आगे बढ़ना होगा और परिवर्तन अपने गति से होगा।”
थल सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवाणे ने कहा कि यह चिंता का विषय है कि चीनी सैनिक वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर बुनियादी ढांचे और सैनिकों का निर्माण कर रहे हैं। लेकिन उन्होंने कहा, “अगर चीनी यहां रहेंगे, तो हम भी वहां रहने के लिए तैयार हैं।”

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!