NATIONAL NEWS

युवक को न्यूड कर बेरहमी से पीटा:विवाहिता को 6 महीने से कर रहा था फोन, गांव बुलाकर बनाया बंधक

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

युवक को न्यूड कर बेरहमी से पीटा:विवाहिता को 6 महीने से कर रहा था फोन, गांव बुलाकर बनाया बंधक

एक युवक विवाहिता से 6 महीने से फोन पर संपर्क में था। इसका पता महिला के परिजनों को लगा तो उन्होंने युवक को कई बार समझाया, लेकिन वह नहीं माना। इससे परेशान घर वालों ने विवाहिता के मोबाइल से फोन कर उसे गांव बुलाया। युवक जैसे ही विवाहिता के गांव पहुंचा 6-7 लोग उसे बंधक बनाकर एक होटल में ले गए। वहां न्यूड कर पाइप और लात-घुसों से बेरहमी पीटा। इस घटना का VIDEO सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है। मामला हनुमानगढ़ जिले के गोगामेड़ी थाना इलाके का है।

विवाहिता को फोन करने वाले युवक को महिला के परिजनों ने समझाया और नहीं मानने पर फोन कर गांव बुलाया और बंधक बनाकर जोरदार पिटाई की।

विवाहिता को फोन करने वाले युवक को महिला के परिजनों ने समझाया और नहीं मानने पर फोन कर गांव बुलाया और बंधक बनाकर जोरदार पिटाई की।

जानकारी के अनुसार पीड़ित सुभाष (23) का पास के ढिलकी गांव की एक विवाहिता से संपर्क था। महिला का बडबिराना गांव में अपने रिश्तेदारों के यहां आना-जाना था। तभी पीड़ित युवक से मुलाकात हुई। दोनों ने एक-दूसरे नंबर ले लिए। इसके बाद युवक पिछले 6 महीने से लगातार विवाहिता को फोन कर रहा था। इस दौरान महिला के परिजनों को इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने युवक और परिजनों से समझाइश की थी। इसके बाद भी नहीं मानने पर महिला के मोबाइल से फोन कर युवक को गांव बुलाया। युवक रात 12.30 बजे जैसे ही विवाहिता के गांव ढिलकी पहुंचा 6-7 लोग उसे बंधक बनाकर नथवानिया और मुंशी के बीच एक होटल में ले गए। वहां एक कमरे में ले जाकर उसको न्यूड किया और पाइप और लात-घुंसों से बेरहमी से पिटाई की। इसके बाद युवक को एक बोलेरो गाड़ी में डालकर एक खेत में ले गए और तब तक पीटते रहे जब तक वह बेहोश नहीं हो गया।

परिजनों को फोन कर बुलाया
इसके बाद युवक को घर लाए और उसके पिता और मामा को फोन कर बुलाया। उनसे कहा कि आपका लड़का हमारे घर में घुस गया था। इसके बाद परिवार वाले अपने साथ लेकर आ गए। घटना के बाद वह और उसके परिवार वाले पूरी तरह डर गए। इसलिए पुलिस को सूचना नहीं दी गई। इसके बाद मारपीट का VIDEO बनाकर सोशल मीडिया पर भी शेयर कर दिया गया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों के उसके पास फोन आए तो उसे पूरे मामले की जानकारी मिली। वहीं, सुभाष के पिता का कहना है कि वह मामले में गोगामेड़ी थाने में शिकायत करेंगे। जानकारी के अनुसार युवक अपने पिता के साथ खेती के काम में हाथ बटाता है।

महिला के परिजनों ने युवक को बंधक बनाकर जोरदार पिटाई की। इससे उसकी पीठ और पैरों पर चोट के कई निशान हैं और अंगुली का नाखून भी उखड़ गया।

महिला के परिजनों ने युवक को बंधक बनाकर जोरदार पिटाई की। इससे उसकी पीठ और पैरों पर चोट के कई निशान हैं और अंगुली का नाखून भी उखड़ गया।

युवक के शरीर पर कई चोट
मारपीट में युवक के शरीर पर कई जगह गंभीर चोट आई हैं। बताया जा रहा है कि परिवार वाले युवक को इलाज के लिए जयपुर ले गए हैं। युवक की हालत खतरे से बाहर है। गोगामेड़ी पुलिस थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि इस संबंध में पुलिस में किसी प्रकार का मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। मामले की जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं, पता चला है कि दोनों गांवों के ग्रामीणों और परिवारजनों की मौजूदगी में हुई पंचायत में मामले को लेकर राजीनामा हो गया। मामला 29 सितंबर का बताया जा रहा है, लेकिन इस घटना का VIDEO अब सामने आया है।

सरपंच ने की वीडियो की पुष्टि
बडबिराना गांव के सरपंच प्रताप सहारण ने युवक की पिटाई का VIDEO बडबिराना गांव का होने की पुष्टि करते हुए बताया कि इस तरह से किसी को बेरहमी से पीटना गलत है। अगर कोई बात थी तो कानून का सहारा लेना चाहिए था। सरपंच ने बताया कि वे पीड़ित परिवार के साथ हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!