युको बैंक, बीकानेर शहर शाखा के तत्वाधान मे आज संस्कार पब्लिक स्कूल, लालगुफा रोड मे बचत खाता शिविर का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का आयोजन वार्ड न.62 लालगुफा क्षेत्र के पार्षद मो. अकरम खादी, पूर्व पार्षद मो. अनवर खादी के सहयोग से किया गया। जिसमे पार्षद द्वारा फ़ोटो कॉपी मशीन की व्यवस्था की गई जिससे खाता धारकों को फ़ोटो कॉपी के कही जाना नही पड़ा
कार्यक्रम की शुरुआत में बैंक के शाखा प्रबंधक श्री राहुल राय ने अतिथियो का स्वागत किया। शाखा प्रबंधक श्री राहुल राय एवं श्री सुभाष देया ने
शिविर मे बचत खाता एवं विभिन्न बीमा योजना के बारे में विस्तार से बताया गया
इस शिविर मे स्थानिय निवासियों ने बहुत उत्साह दिखाया। शिविर में 200 बचत खाते खोले गये। साथ ही 150 खातो मे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा भी किया गया। कार्यक्रम का समापन श्री अकबर खादी द्वारा समस्त वार्डवासियों को धन्यवाद करके शिविर का समापन किया गया।
शिविर में बैंक के स्टाफ श्री प्रदीप कुमार, श्री कमल सुराना, वार्डवासी ईमरान ,फयाज खादी सईद लोहार मोहम्मद असलम सफीक कादरी व विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रघुनाथ जी बेनीवाल का विशेष सहयोग रहा।
Add Comment