DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

यूक्रेन को लेकर अमेरिका और रूस में हालात बेहद तनावपूर्ण

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

अमेरिकी नौसेना की वर्जीनिया क्लास पनडुब्बी रूसी जलक्षेत्र में घुसी, रूसी रक्षा मंत्रालय के अनुसार परमाणु पनडुब्बी उसके जलक्षेत्र में घुसी, रूसी नौसेना के हरकत में आने के बाद अमेरिकी पनडुब्बी निकली तेजी से, घटनाक्रम के बाद रूस ने अमेरिका के समक्ष जताया कड़ा विरोध

रूस और यूक्रेन तनाव को लेकर बड़ी खबर

*20 फरवरी को युद्ध को लेकर सरगर्मियां तेज, जर्मन चांसलर कल रूस जाएंगे, बाइडेन ने पुतिन को दी चेतावनी, कहा- “यूक्रेन पर हमला किया तो रूस अंजाम भुगतेगा”, यूक्रेन में युद्ध के करीब पहुंचे अमेरिका और रूस, व्हाइट हाउस ने सेना की तैनाती पर जारी किया बयान-“जर्मनी, पोलैंड, आर्मेनिया में अमेरिकी सेना की तैनाती, यूक्रेन में रूस से लड़ने के लिए भेजे जाने वाले सैनिक नहीं हैं, वे आक्रमण के खिलाफ नाटो क्षेत्र की रक्षा करने जा रहे है, यह रक्षात्मक और गैर-एस्केलेटरी तैनाती है”, अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा-“रूस बीजिंग में शीत ओलंपिक के दौरान यूक्रेन पर हमला कर सकता, अमेरिकी नागरिकों को पूर्वी यूरोपीय देश तत्काल छोड़ देना चाहिए”

रूस-यूक्रेन में युद्ध की टेंशन !

यूक्रेन में फंसे हैं प्रदेश के 1 हजार से अधिक छात्र, कोटा संभाग के बताए जा रहे 40 छात्र, अब रूस यूक्रेन की युद्ध की आहट के बीच छात्र चिंता में, भारत सरकार से छात्रों को वहां से जल्द निकालने की मांग, क्योंकि जापान, नीदरलैंड समेत कई देशों ने शुरू किया रेस्क्यू, देश से यूक्रेन के विभिन्न मेडिकल कॉलेज में पढ़ रहे 18 हजार से अधिक छात्र

रूस और यूक्रेन तनाव का हवाई सेवाओं पर असर

*नीदरलैंड की विमानन कंपनी KLM सभी उड़ानें की रद्द, अगली सूचना तक यूक्रेन जाने वाली अपनी सभी उड़ानें की रद्द, यूक्रेन की विशेष विमानन कंपनी स्काईअप ने उड़ानें की डायवर्ट, पुर्तगाल के मदेरा से कीव जाने वाली उड़ानों का बदला गया रूट, मोल्दोवा की राजधानी चिशिनाउ की ओर मोड़ दी गयी हवाई उड़ानें, इस बीच, कनाडा ने कीव में अपने दूतावास को किया बंद, राजनयिकों और दूतावास कर्मियों को लवीव में अस्थायी तौर पर भेजा

यूक्रेन के रूस के तनाव के बीच जर्मनी के चांसलर की यात्रा

चांसलर ओलाफ शोल्ज अगले सप्ताह करेंगे रूस और यूक्रेन की यात्रा, शोल्ज की यात्रा ऐसे समय में जब पश्चिमी खुफिया एजेंसियों की चेतावनी, जर्मनी ने अपने नागरिकों से यूक्रेन से बाहर निकल जाने को कहा, शोल्ज पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात, सोमवार को कीव और रूस के राष्ट्रपति से मंगलवार को करेंगे यात्रा, चांसलर शोल्ज ने राजनयिक प्रयासों को जारी रखने की वकालत की, कह- “यह सुनिश्चित करना हमारा काम है कि हम यूरोप में हमले को रोकें, इसी के मद्देनजर हमने रूस को एक स्पष्ट संदेश भेजा, किसी भी सैन्य आक्रामकता का रूस को गंभीर परिणाम भुगतना होगा”, शोल्ज ने कहा-“साथ ही वार्ता की सभी संभावनाओं को भी तलाशना जरूरी है “

#Ukraine को लेकर #america और #Russia में हालात बेहद तनावपूर्ण
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!