NATIONAL NEWS

यूपी के दो तेजतर्रार अफसरों के हाथों में पीएम मोदी की सुरक्षा, संभाल रहे एसपीजी की कमान

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

यूपी के दो तेजतर्रार अफसरों के हाथों में पीएम मोदी की सुरक्षा, संभाल रहे एसपीजी की कमान

IPS Luv Kumar​ : स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए होता है. विशेष परिस्थितियों में इन्हें प्रधानमंत्री के परिवार और पूर्व प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए भी लगाया जाता है.

IPS Luv Kumar

IPS Luv Kumar​ : यूपी के तेजतर्रार दो आईपीएस अफसरों को प्रमोशन मिला है. आईपीएस लव कुमार को एसपीजी में आईजी पद पर प्रमोशन किया गया है. वहीं, आईपीएस उमेश चंद्र दत्‍ता को भी एसपीजी में आईजी पद पर प्रोन्‍नत किया गया है. ऐसे में एसपीजी में अब आईजी स्‍तर के दो ऑफ‍िसर मौजूद रहेंगे. आईपीएस आलोक शर्मा वर्तमान में एसपीजी के डायरेक्‍टर हैं. इससे पहले यूपी के आईपीएस आलोक शर्मा को एसपीजी का महानिदेशक बनाया गया था. 

2004 बैच के आईपीएस अफसर हैं लव कुमार 
बता दें कि मूल रूप से ज्योतिबाफुले नगर के रहने वाले आईपीएस लव कुमार साल 2004 बैच के अफसर हैं. लव कुमार एक जनवरी 2018 को बतौर डीआईजी बने. इसके बाद फ‍िर एक जनवरी 2022 को उन्‍हें आईजी पद के लिए प्रमोट किया गया. वह 2017-18 में गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी भी रहे. वह दो साल बतौर डीआईजी जेल भी रहे. उन्‍होंने साइंस में ग्रेजुएशन के बाद यूपीएससी की तैयारी शुरू की और साल 2004 में उनका चयन हो गया. ड्यूटी पर रहने के दौरान एक बार उनके घर पर हमला भी किया गया था.  

किसे मिलती है एसपीजी सुरक्षा 
बता दें कि स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए होता है. विशेष परिस्थितियों में इन्हें प्रधानमंत्री के परिवार और पूर्व प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए भी लगाया जाता है. आधिकारिक तौर पर एसपीजी का गठन 8 अप्रैल 1985 को संसद के एक अधिनियम से किया गया था. एसपीजी को देश की सबसे पेशेवर और आधुनिकतम सिक्यूरिटी फोर्स में से एक माना जाता है. 

एसपीजी सुरक्षा में क्‍या? 
एसपीजी के 24 कमांडो पीएम मोदी की सुरक्षा में तैनात रहते हैं. एसपीजी कमांडो फुली ऑटोमेटिक गन FNF-2000 असॉल्ट राइफल से लैस होते हैं. इनके पास GLOCK 17 नाम की एक पिस्टल भी होती है. एसपीजी के जवानों के साथ पीएम के काफिले में एक दर्जन गाड़ियां होती हैं. काफिले में बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज की सिडान, बीएमडब्ल्यू एक्स3 और एक मर्सिडीज बेंज कार होती है. इसके अलावा काफिले में एक ऐंम्बुलेंस, टाटा सफारी जैमर भी होती है. 

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!