ये लापरवाही जानलेवा हाे सकती है…:नाले की पटि्टयों पर आरसीसी बिछा रहे थे, वजन से टूट गई, नाले में गिरा श्रमिक
Bikaner
नगर निगम की दीवार से सटे नाले काे कवर करते समय हादसा हो गया। नाले की छत आरसीसी से बनाई गई थी लेकिन 60 फीट बचे हिस्से काे ठेकेदार पट्टियों के ऊपर आरसीसी कर रहा था। उसी दौरान पट्टियां वजन झेल नहीं पाई और टूटकर नाले में जा गिरी। इसके साथ ही वहां मौजूद एक श्रमिक भी नाले में गिर पड़ा। गनीमत रही कि उसे चाेट नहीं लगी।दरअसल तीन साल पहले इस नाले काे पाटने का टेंडर हुआ था। 2020 में काेराेना के समय काम रुकने के कारण करीब 60 फीट नाला कवर हाेने से रह गया। पट्टियों के ऊपर से कंकरीट-सीमेंट के घाेल का दबाव पड़ा ताे पट्टियां टूट गई। उस वक्त पट्टियों पर एक श्रमिक खड़ा था वह भी नाले में गिर गया। उसे कोई चोट नहीं आई। निगम अभियंताओं ने काम का मुआयना करना ताे दूर घटना हाेने के दाे घंटे बाद तक नहीं पहुंचे। बाद में काम रोक दिया गया। पार्षद महेन्द्र ने आराेप लगाया कि पैसा बचाने की काेशिश के कारण ये हादसा हुआ है।
नाला कवर हो रहा था ये जानकारी है। हादसा की जानकारी मिली है। जैसा पूरा नाला पाटा गया अगर उस फार्मेट को यहां नहीं अपनाया गया तो मामला गंभीर है। मैं अभियंताओं से बात करता हूं। जांच कराएंगे और कार्रवाई भी होगी। – गाेपालराम बिरदा, आयुक्त नगर निगम

Add Comment