रंगोली सजाई, मेहंदी रचाई,कविता सुनाई…
वोट के महत्व की गाथा बताई।
राजकीय महाविद्यालय गंगाशहर
जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार महाविद्यालय के सक्रिय यूथ आईकॉन जयप्रकाश नाई के नेतृत्व और निर्देशन में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक – एक वोट के महत्व को बताने तथा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कमर कस ली है। यह कार्य महाविद्यालय में व्यवस्थित रूप में किया जा रहा है। जो जिस भाषा को समझता है उसे उसी भाषा में समझाया जा रहा है। मताधिकार के महत्व को रंगोली बनाकर समझाया गया जिसमें टीना सुथार प्रथम, मनसा राजपुरोहित और हर्षिता गहलोत द्वितीय तथा मोहित गहलोत तीसरे स्थान पर रहे। वहीं मतदाताओं को उत्साहित करने वाले काव्य पाठ में पूजा खुड़िया ने पहले राघव नंदन ने दूसरा तथा सीताराम उपाध्याय ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय के होनहार विद्यार्थियों ने कोई कसर न छोड़ते हुए मेहंदी सजाई उसमें भी 25 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक किया। इस प्रतियोगिता में टीना सुथार, मनसा राजपुरोहित तथा पूजा खुड़िया क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे ।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ बबिता जैन ने बताया कि मतदाताओं तक मास लेवल तक पहुंचने के लिए 8 नवंबर को विद्यार्थी रैली के रूप में भीनासर – गंगाशहर के मुख्य बाजार में होते हुए नोखा रोड तक मताधिकार का संदेश देती तख्तियां हाथ में लिए हुए निकलेंगे। मतदान की पूर्व संध्या तक चलने वाले मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों में डॉ सुनीता स्वामी, डॉ वंदना शुक्ला, डॉ सुदर्शना एवं डॉ रामनिवास बिश्नोई सक्रिय रूप से जुड़े हैं।
Add Comment