बीकानेर, 9 दिसम्बर। रक्षा संस्थानों, राजस्व व उपनिवेशन के बीच भूमि नामान्तरण के मुददे पर चर्चा के लिए शुक्रवार को संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। संभागीय आयुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित इस बैठक में डॉ पवन ने कहा कि भूमि नामान्तरण के विभिन्न मुददों को हल करने के लिए सम्बंधित पक्षों की समिति द्वारा शीघ्र एक संयुक्त सर्वे किया जाए। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग इस सम्बंध में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इन मुद््दों के समाधान के लिए समन्वित प्रयास किए जाने की आवश्यकता है। डॉ पवन ने कहा कि भूमि नामान्तरण के जिन प्रस्तावों को उच्च स्तर पर सुलझाए जाना है उनके सम्बंध में प्रस्ताव तैयार कर भिजवाएं।
बैठक में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए एच गौरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओमप्रकाश, नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा, उपखंड अधिकारी बीकानेर अशोक बिश्नोई सहित सेना, बीएसएफ के अधिकारी उपस्थित रहे।
Add Comment