GENERAL NEWS

रघुवीर झँवर रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन के नए अध्यक्ष निर्वाचित

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन के वर्तमान अध्यक्ष गिरिराज जोशी ने बताया कि 1 जुलाई 2025 से नये रोटरी सत्र का आरम्भ होगा जिसके लिये क्लब की मीटिंग मे सर्वसम्मति से रघुवीर झँवर को आगामी वर्ष 2025-26 के लिए अध्यक्ष के रूप मे चुना गया है, झंवर रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन के 12वें अध्यक्ष के रूप मे अपनी सेवाये देंगे |

निवर्तमान अध्यक्ष ऋषि आचार्य ने बताया कि झँवर ने माहेश्वरी सभा में लगातार 6 वर्षों तक मंत्री के रूप में सेवाएँ दे कर समाज में एक नई दिशा और दशा प्रदान की है। झंवर अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के जिला मंत्री हैं और वर्तमान में बीकानेर जिला माहेश्वरी सभा के सामाजिक योजना मंत्री और अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के कार्यकारी मंडल के सदस्य के रूप में भी कार्यरत हैं | झॅंवर एक कर्मठ कार्यकर्ता हैं, जिनका जीवन “स्वयं से ऊपर सेवा” जो की रोटरी का मूलमंत्र है के साथ-साथ त्याग और समर्पण का प्रतीक है।

आगामी अध्यक्ष रघुवीर झँवर ने कहा की वे रोटरी प्रांत व रोटरी इंटेरनैशनल द्वारा दिए गए सिद्धांतों के अनुसार कार्यों को करने के लिए पूर्णतया प्रतिबद्ध रहेंगे | आगामी अध्यक्ष व सचिव ट्रैनिंग सेमीनार मे वे हिस्सा लेंगे और जल्द ही अपनी कार्यकारणी की घोषणा करेंगे |

इस अवसर पर गिरिराज जोशी, सचिव नवरतन अग्रवाल, सुरेश राठी, गुलाब सोनी, प्रभु सैन, गिरिराज जोशी, आलोक थिरानी व मोहित करनाणी उपस्थित हुए ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!