NATIONAL NEWS

राजकीय अल्पसंख्यक बालक आवासीय विद्यालय में शिक्षा सम्बल योजना के तहत आवेदन आमंत्रित

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर,07 जुलाई। जिला मुख्यालय पर राजकीय अल्पसंख्यक बालक आवासीय विद्यालय के संचालन के संबंध में विद्या संबल योजना के तहत हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, उर्दू विषय हेतु गैस्ट फैकल्टी के रूप में निजी अभ्यर्थी या सेवानिवृत अध्यापकों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 10 जुलाई 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।
जिला अल्पसंख्यक अधिकारी शहजाद अहमद ने बताया कि राजकीय अल्पसंख्यक बालक आवासीय विद्यालय, बीकानेर में कक्षा 6 से 8 तक के बालकों को अध्ययन करवाने हेतु प्रत्येक रिक्त पद के विरूद्ध यथासंभव 03 अभ्यर्थियों का पैनल तैयार किया जाएगा। योग्य अभ्यर्थियों का चयन निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक परीक्षा यथा माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, स्नातक, बीएड एवं रीट उतीर्ण जिसकी समयावधि समाप्त न हो, परीक्षा में प्राप्त प्राप्तांकों के आधार पर किया जाएगा। आवेदन सम्बन्धी विस्तृत जानकारी हेतु विभाग की वेबसाईट www.minorityaffairsrajasthan.gov.in या कार्यालय समय में व्यक्तिगत या दूरभाष संख्या 0151-2201008 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!