बीकानेर, 14 अक्टूबर। जिला कलक्टर नमित मेहता ने राजकीय अवकाशों के दौरान डेंगू मरीजों से सम्बंधित लेब टेस्टिंग का कार्य सुनिश्चित करवाने के निर्देश सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को दिए हैं। जिला कलक्टर ने इस सम्बंध में निर्देश दिए हैं कि जिले में डेंगू पर प्रभावी नियंत्रण एवं अस्पतालों में आने वाले मरीजों की सुविधा के दृष्टिगत 15 अक्टूबर को विजयादशमी, 17 अक्टूबर को रविवार, 19 अक्टूबर को बारहवफ़ात तथा इसके बाद के राजकीय अवकाशों में भी डेंगू के मरीजों से सम्बंधित लेब टेस्टिंग का कार्य संचालित किया जाना सुनिश्चित करना होगा।
Add Comment