बीकानेर। राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय बीकानेर में बी.ए फाइनल ईयर व एम.ए.फाइनल ईयर की छात्राओं के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। जिसकी संपूर्ण तैयारियां लोकप्रशासन विभाग की छात्राओ ने की ।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ विजयश्री गुप्ता ने कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके की व अपने उद्बोधन में कहा कि बेटियां परिवार की धुरी होती है जिससे वे परिवार सुसंस्कारित करके नव पीढ़ी का सृजन करती है।उन्होंने बच्चों को भविष्य निर्माण के लिए शुभकामनाएं व आशीर्वाद दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मिस मरवण बीकानेर कोमल सिद्ध ने की।
छात्रसंघ अध्यक्ष निरमा मेघवाल व अन्य छात्र संघ पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि सुश्री कोमल सिद्ध (मिस मरवण ) व मेघना स्वामी (बाल कलाकार)का पुष्प भेंट कर स्वागत किया।
कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहे रैंप वॉक के लिए निर्णायक की भूमिका में लोक प्रशासन विभाग के स. आचार्य डॉ. अमृता सिंह,इतिहास विभागाध्यक्ष सुनीता बिश्नोई व समाजशास्त्र विभाग के मीता सिंह रहे।
मिस मरवण ने अपने संबोधन में कहा कि मैं इसी महाविद्यालय की पूर्व छात्रा रही हूं और मैं अपने गुरुजनों को धन्यवाद देती हूं कि मैंने उनके मार्गदर्शन में अपने लक्ष्य को प्राप्त किया और छात्राओं को संबोधित करके उन्होंने कहा कि शिक्षा व आर्थिक स्वतंत्रता किसी भी महिला के लिए स्वाभिमान से जीने की पहली शर्त होती है, अच्छे से समझते हुए अपने लक्ष्यों को निर्धारित करें।
बीए फाइनल ईयर की सुश्री वर्षा गोयल मिस फेयरवेल व प्रथम रनर अप निशा सोनी, द्वितीय रनर -अप रुखसार एम.ए. फाइनल ईयर की सुश्री ज्योति सुथार मिस फेयरवेल व प्रथम रनर अप मंजू सुथार व द्वितीय रनरअप कंचन सुथार चुनी गई ।
कार्यक्रम में सभी संकाय सदस्यों ने छात्राओं का मनोबल बढ़ाया। अंत में डॉ अमृता सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी को धन्यवाद दिया।
Add Comment