बीकानेर। राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई तृतीय एवं चतुर्थ व इतिहास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में “मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान” के अंतर्गत “हरियालो राजस्थान (एक पेड़ मां के नाम)थीम” पर महाविद्यालय स्तर पर विविध पौधे लगाकर तथा वर्ष पर्यन्त उन पौधों की देखरेख करने की शपथ लेकर महाविद्यालय परिसर को हरा भरा बनाने का प्रण सुदर्शन कुमारी जी की प्रतिमा के समक्ष सुदर्शन वाटिका से ये अभियान शुरू किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय प्राचार्य डॉ नंदिता सिंघवी , राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ अंजु सांगवा व इतिहास विभागाध्यक्ष सुनीता बिश्नोई ने स्वयंसेवको के साथ मिलकर विविध प्रजाति के पौधे लगाकर की गई। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ नंदिता सिंघवीं ने कहा कि पदम् पुराण के अनुसार बड़े वृक्ष देव स्वरूप है पीपल भगवान विष्णु, वट भगवान रुद्र व उनके पत्ते ब्रह्म स्वरूप होते हैं इन सब के दर्शन, पूजा व सेवा से पाप, दुख,आपत्ति, रोग व दुष्टों के विनाश में सहायक है उन्होंने स्वयं सेवकों को महाविद्यालय,अपने घर, विभिन्न उद्यानों एवं मंदिर परिसर में पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया साथ ही उन्होंने पीपल का पेड़ लगाकर उसका रखरखाव करने का प्रण लिया। कार्यक्रम अधिकारियों के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने पीपल, खेजड़ी, टाली, बेर,जामुन, गुलमोहर,नीम व अन्य वृक्ष लगाकर वॉलिंटियर्स के ग्रुप बनाकर महाविद्यालय परिसर को हरा भरा बनाने की रूपरेखा तैयार करते हुए समूहों के बीच लगाए गए पौधों की देखरेख करने की जिम्मेदारी का विभाजन किया गया।
साथ ही “हरियाली तीज” के अवसर पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें निर्णायक मंडल के रूप में प्रो कल्पना खंडेलवाल व प्रो. रेनू बंसल उपस्थित रहे । प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शोभा उपाध्याय व तरुणा सोनी
द्वितीय स्थान रहनुमा परवीन व तृतीय स्थान सुमन सोनी ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम में एनएसएस स्वयंसेविकाएं निकिता प्रजापत, स्वरुप शर्मा, रेणुका गौड ,प्रियंका चांगरा अन्य उपस्थित रही।
Add Comment