बीकानेर। राजकीय महाविद्यालय गंगाशहर में सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्रीजी की जयंती बड़े हर्षोल्लास से मनाई गई। इस अवसर पर डॉ. सुदर्शना के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने ओम के उच्चारण के पश्चात 2 मिनट का मौन रखकर विभूतियां को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। प्राचार्या महोदया प्रोफेसर बबिता जैन ने गांधीजी व शास्त्रीजी के आदर्शों को जीवन में अपनाने हेतु प्रेरित किया तथा साथ ही उन्होंने सत्य, अहिंसा, स्वच्छता, अनुशासन एवं देश प्रेम जैसे आदर्शों का विद्यार्थी जीवन में महत्व बताया। विद्यार्थियों ने आयोजित कार्यक्रम में पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। इस अवसर पर आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में आनन्दी मेघवाल, ललिता प्रजापत प्रथम स्थान पर, हर्षिता गहलोत, अंजली कच्छावा द्वितीय स्थान पर एवं प्रियंका पाणेचा तृतीय स्थान पर रहीं। डॉ. सुदर्शना, डॉ. वंदना शुक्ला ने प्रतियोगिता निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राम निवास बिश्नोई ने किया।



Add Comment