अब एक लंबी सुरंग के बाद दिख रही रोशनी की नई किरण, दिल्ली में मंथन के बाद आलाकमान से हरी झंडी मिलने की खबर, करीब 50 नामों पर आलाकमान ने दे दी है सहमति, धर्मेंद्र राठौड़, राजीव अरोड़ा, पुखराज पाराशर,रामेश्वर डूडी,बीना काक, संदीप चौधरी, गोपाल सिंह ईडवा, रेहाना रियाज, गिरिजा व्यास बताए जा रहे नाम, 15 संसदीय सचिवों की नियुक्ति बजट सत्र से पहले करने की तैयारी, नियुक्तियों और संसदीय सचिव नामों में करीब 25 विधायकों को शामिल करने की सूचना, विधायकों में वेदप्रकाश सोलंकी, मुकेश भाकर, रफीक खान और कृष्णा पूनिया के बताए जा रहे नाम, प्रियंका गांधी की ओर से भी आई है कुछ नामों की सिफारिश, इनमें धीरज गुर्जर को बीज निगम बोर्ड की मिल सकती जिम्मेदारी, फिलहाल यूपी में प्रियंका के साथ सह प्रभारी का काम देख रहे धीरज गुर्जर, तो वहीं जुबेर खान को मेवात विकास बोर्ड का मिल सकता जिम्मा, चिंतन शिविर के तत्काल बाद आ सकती पहली सूची

Add Comment