बीकानेर। राजकीय डूंगर महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग की आनुषांगिक संस्था राजनीति विज्ञान परिषद में दिनांक 27/01/2024, शनिवार के दिन भाषण प्रतियोगिता का आयोजन “राजीव गांधी स्मार्ट रुम” में किया गया। इस प्रतियोगिता का मुख्य विषय “राजनीतिक दलों के चुनावी घोषणा पत्र में आम आदमी “भाषण प्रतियोगिता दोपहर 12:00 बजे प्रारंभ हुई। प्रतियोगिता में भारी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागियों ने “राजनीतिक दलों के चुनावी घोषणा पत्र में आम आदमी”विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए इससे संबंधित विभिन्न मुद्दों व पहलुओं, राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक व्यवस्था पर इसके प्रभावों के बारे में अपने विचार रखे। इस भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक अधिकारी के रूप में डॉ.अनिला पुरोहित, डॉ.बिन्दु भसीन, डॉ.निर्मल रांकावत ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में बी.ए द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी यश सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सोनू कंडारा (बी.ए द्वितीय वर्ष) ने द्वितीय व हरिश (बी.ए द्वितीय वर्ष) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डॉ.अनिला पुरोहित ने छात्रों को सुझाव दिया कि वे किसी भी मंच पर पूर्ण आत्मविश्वास के साथ अपनी अभिव्यक्ति करें। डॉ.बिन्दु भसीन ने बताया कि चुनावी घोषणा पत्रों के द्वारा राजनीतिक दल समाज के खास वर्गो तक अपनी पहुंच बनाते हैं इसलिए हमें अपने मताधिकार का प्रयोग सोच-समझकर करना चाहिए। डॉ.निर्मल रांकावत ने बताया कि छात्रों को विषय की तैयारी हेतु पाठ्य पुस्तकों और समाचारपत्रों का अध्ययन निरंतर करते रहना चाहिए। डॉ.सुनिता मैम ने आज के आयोजन पर प्रकाश डालते हुए छात्रों का मार्गदर्शन किया। डॉ नरेन्द्र नाथ ने कार्यक्रम कि अध्यक्षता की वह सचिव डॉ.मैना निर्वाण मैम ने कहा कि राजनीति विज्ञान परिषद छात्रों को निरंतर कुछ सीखते रहने के लिए मंच प्रदान करता है। अगर छात्रो को भीड़ से अलग अपनी पहचान बनानी है तो इन मंचों का उपयोग करतें हुए उन्हे निरंतर कुछ नया सीखने के लिए तैयार रहना चाहिए।
कार्यक्रम का संयोजन राजनीति विज्ञान परिषद की सचिव डॉ.मैना निर्वाण ने किया। इस आयोजन में राजनीति विज्ञान परिषद की सम्पूर्ण कार्यकारिणी के सदस्यों तथा सदस्य छात्रों की भूमिका अत्यन्त सराहनीय रही।
Add Comment