NATIONAL NEWS

राजस्थान:प्रातः कालीन खास खबरें

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


धौलपुर: कोरोना गाइडलाइंस के उल्लंघन पर कार्रवाई*
धौलपुर पुलिस ने 24 घंटों में की 307 कार्रवाई,80,000 रुपये का वसूला जुर्माना,184 वाहनों को किया गया जब्त
सीकर: शहर के राधा-कृष्णपुरा इलाके में जमीन विवाद
विवाद में एक दर्जन लोग हुए घायल,दो परिवारों में हुआ खूनी संघर्ष
सभी घायलों को कराया कल्याण चिकित्सालय में
दौसा: वैक्सीनेशन के लिए उमड़े लोग
18 प्लस के वैक्सीनेशन को लेकर जुटी भीड़,ग्रामीण स्वास्थ्य केन्द्रों पर ज्यादा भीड़,कई सीएचसी पर है ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन,इसलिए लोगों का लगा हुजूम,गुढ़ाकटला सीएचसी का है ये नजारा
जयपुर: UDH मंत्री शांति धारीवाल लेंगे भाग
GST काउंसिल की बैठक में आज लेंगे भाग,केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में होगी बैठक,धारीवाल अपने निवास से वर्चुअल जुड़ेंगे बैठक में,सुबह 11 बजे शुरू होगी बैठक
बीकानेर: उफ्फ ये गर्मी !
गुरुवार को रहा राज्य में सबसे ज्यादा गर्म दिन बीकानेर में,45.5 डिग्री रहा तापमान,आज 47 डिग्री के आसपास रह सकता है पारा
उमस से हाल बेहाल
भरतपुर: MP रंजीता कोली पर बीती रात हुए हमले का मामला
घायल सांसद से नदबई MLA joginder awana ने फोन
कर पूछी कुशलक्षेम,अवाना ने रेंज IG और भरतपुर SP से की बात,सांसद रंजीता कोली पर पथराव करने वाले आरोपियों की पहचान करे,उन्हें शीघ्र गिरफ्तार करने के दिये निर्देश

दौसा: लाइन काट ट्रांसफार्मर ले गए चोर,अनंतवाड़ा गांव की दहड़ा ढाणी का प्रकरण,गुस्साए ग्रामीणों ने की नारेबाजी

चुरू: जिले में लगातार बढ़ते जा रहे ब्लैक फंगस के मामले
9 दिन में बढ़कर ब्लैक फंगस के मामले हुए 12,चूरू में
4, रतनगढ़ और सरदारशहर में मिले 2-2 मामले,तारानगर में 2, बीदासर और सुजानगढ़ में 1-1 मामले आए सामने
दौसा: शादी का झांसा देकर नाबालिग बालिका का देहशोषण
नाबालिग बालिका से दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज,महिला थाने में दर्ज हुआ प्रकरण,महिला थाना पुलिस ने शुरू की जांच
भरतपुर: सांसद रंजीता कोली पर हमला करने का मामला
मंत्री सुभाष गर्ग ने की सांसद रंजीता कोली से बातचीत,दूरभाष के जरिए पूछी सांसद रंजीता कोली से कुशलक्षेम
भरतपुर: सांसद पर पत्थरबाजी का प्रकरण
मंत्री डॉ.सुभाष गर्ग ने IG और SP से की तुरंत बात,आरोपियों के तुरंत गिरफ्तारी को लेकर कहा डॉ.गर्ग ने,रंजीता के स्वास्थ्य की जानकारी भी ली गर्ग ने,फिलहाल सर्किट हाउस में विश्राम कर रहीं सांसद
चुरू तारानगर: क्षेत्र में ब्लैक फंगस का पहला मामला आया सामने
सात मील के एक व्यक्ति में ब्लैक फंगस के लक्षण,जयपुर के SMS अस्पताल में चल रहा इलाज
भरतपुर: सांसद रंजीता कोली पर बदमाशों के द्वारा हमला करने का मामला
कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और एसपी देवेंद्र पहुंचे सांसद से मिलने,सर्किट हाउस में पूछी सांसद की कुशलक्षेम,घटना स्थल के लिए रवाना हुए दोनों अधिकारी
जैसलमेर: जैसलमेर को अति. सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट की मिली सौगात
न्यायालयों में पेंडेंसी कम करने के लिए सरकार ने नए कोर्ट खोलने की घोषणा की,जिले के परिवादियों को अब मिलेगी राहत
जैसलमेर: कोरोना से राहत की खबर
जिले में कोरोना की रफ़्तार हो रही धीमी,123 पॉजिटिव आए, 576 रोगी स्वस्थ होकर लौटे,जिले में रिकवरी दर चार गुना बढ़ी,अब जिले में 4 हजार 372 एक्टिव मरीज बचे
Report by : sahil pathan

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!