
Jaisalmer पोकरण: पर्यटकों से भरी मिनी बस पलटने की सूचना
रामदेवरा के पास सरणायत फांटे की घटना, घायलों को पहुचाया जा रहा है अस्पताल, फलौदी से रामदेवरा की तरफ आ रही थी मिनी बस
Ajmer मसूदा: अज्ञात कारणों के चलते देर रात 2 गांवों में लगी आग
आग से करीब 20 से 25 ट्रॉली चारा जलकर हुआ राख, दमकल और ग्रामीणों की मदद से आग पर पाया काबू, किटाप और सूरजपुरा गांव में चारे के बाड़े में लगी थी आग, मसूदा में दमकल नहीं होने से सदैव रहती है परेशानी
Jaisalmer: रामदेवरा में सड़क हादसा
कार अनियंत्रित होकर पलटी, सड़क किनारे मरे मवेशी के कारण कार पलटी, रामदेवरा – फलौदी मार्ग की घटना, हादसे में 4 लोग हुए घायल, हाईवे एबुंलेस से घायलों को लाया गया अस्पताल, सूचना पर रामदेवरा पुलिस भी पहुंची मौके पर
Udaipur: वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव 2021
भीण्डर नपा अध्यक्ष निर्मला भोजावत ने किया मतदान, भाग संख्या 167 बूथ पर किया मतदान, राबामा विद्यालय सूरजपोल भीण्डर केंद्र पर किया मतदान
Kota: जेके लोन अस्पताल में भी आज से संविदाकर्मियों का कार्य बहिष्कार, सुबह 10 बजे से 2 घण्टे का कार्य बहिष्कार, एरियर व वेतन की मांग को लेकर चल रहा आंदोलन
Udaipur: वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव 2021
सुबह 9 बजे तक हुआ 11.20 % मतदान, मतदान केंद्रों पर शहरी क्षेत्रों में कम दिख रहा है उत्साह, तो वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में बूथों पर दिख रही हैं कतारें
Jaisalmer पोकरण: कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद का पोकरण दौरा आज
पोकरण प्रवास के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों करेंगे शिरकत, लाठी व ओढाणिया गांवों के कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत, प्रशासन गांवों के संग शिविर का भी करेंगे अवलोकन
Jaipur: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर आज आएंगे जयपुर
शाम 6.25 बजे इंडिगो की फ्लाइट से लखनऊ से आएंगे जयपुर, विभागीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे अनुराग ठाकुर, हालांकि अभी विस्तृत कार्यक्रम जारी होना बाकी
Alwar: जिला प्रमुख और प्रधानों के चुनाव आज
11 बजे तक नामांकन प्रस्तुत कर सकेंगे, 1 बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे, 3 से 5 बजे तक होगा मतदान, मतदान पूर्ण होने के बाद मतगणना होगी
Jaipur: सीएस निरंजन आर्य दिल्ली से रवाना, सड़क मार्ग से आ रहे जयपुर, कल RAS से IAS और RFS से IFS की बोर्ड बैठकों में हुए शामिल
Dungarpur: परतापुर में युवक की हत्या प्रकरण
विरोधस्वरूप आज साबला कस्बा दोपहर 12 बजे तक रहेगा बंद, बंद के दौरान जुलूस निकालकर किया जाएगा प्रदर्शन, आरोपियों की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार के मुआवजे की है मांग
Jaipur: प्रदेश के प्रमुख शहरों में प्रदूषण के हाल
आज प्रदेश में सर्वाधिक प्रदूषण रहा भिवाड़ी में, भिवाड़ी 330, अजमेर 96, अलवर 103, जोधपुर 181, कोटा 161, पाली 98 और उदयपुर में 129
Banswara में आज दूसरे दिन भी इंटरनेट बंद
गढ़ी-परतापुर में बवाल के बाद लिया था निर्णय, जबकि मृतक युवक के शव का हो चुका शांतिपूर्ण माहौल में अंतिम संस्कार, कलेक्टर के मुताबिक धीरे-धीरे खोला जाएगा जिले को
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने किया नमन
धर्म की रक्षा और मानवता के कल्याण के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित करने वाले सिखों के सातवें गुरू श्रद्धेय गुरू हरिराय साहिब जी के ज्योतिजोत दिवस पर सादर नमन
Barmer: गेमराराम की वतन वापसी को लेकर प्रयास जारी
गृह विभाग द्वारा केंद्र व विदेश मंत्रालय को लिख जा रहे पत्र, गृह विभाग के वरिष्ठ उप शासन सचिव भवानी शंकर ने दी जानकारी, पिछले 1 वर्ष से पाकिस्तान की जेल में बंद है बाड़मेर का गेमराराम
Jaipur: पिछले 19 महीने में आज राजधानी की आबोहवा सर्वाधिक प्रदूषित
राजधानी में आज प्रदूषण का स्तर बढ़ा, आज सर्वाधिक प्रदूषण सी स्कीम क्षेत्र में, सी स्कीम में आज 209 एक्यूआई, सेठी कॉलोनी 206 और शास्त्रीनगर में 206 पर रहा
REPORT BY SAHIL PATHAN
Add Comment