NATIONAL NEWS

राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की कल से शुरुआत:जेम सिनेमा में 8 देशों की 66 फिल्मों की होगी स्क्रीनिंग, बेस्ट फिल्मों को मिलेंगे अवॉर्ड

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की कल से शुरुआत:जेम सिनेमा में 8 देशों की 66 फिल्मों की होगी स्क्रीनिंग, बेस्ट फिल्मों को मिलेंगे अवॉर्ड

राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) के 10वें संस्करण का आगाज 27 जनवरी से 31 जनवरी तक होने जा रहा है। - Dainik Bhaskar

राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) के 10वें संस्करण का आगाज 27 जनवरी से 31 जनवरी तक होने जा रहा है।

राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) के 10वें संस्करण का आगाज 27 जनवरी से 31 जनवरी तक होने जा रहा है। रिफ 2024 की थीम इस बार ‘यूथ एवं फिल्म हेरिटेज’ रखी गई है। 5 दिवसीय कार्यक्रम की मीडिया ब्रीफिंग में फेस्टिवल के संस्थापक सोमेंद्र हर्ष, सुधीर कासलीवाल (जेम सिनेमा के डायरेक्टर), मैरिएन बोर्गो (फ्रांसीसी अभिनेत्री, सलाहकार जूरी रिफ 2024), जेम्स हिगिन्सन (अंतरराष्ट्रीय फिल्म निर्माता, जर्मनी), पैट्रिक जॉर्ज (फिल्म मेकर, फ्रांस) शामिल हुए।

जेम सिनेमा में पोस्टर विमोचन के साथ पांच दिवसीय कार्यक्रम का शेड्यूल जारी किया गया। रिफ फाउंडर सोमेंद्र हर्ष ने बताया कि रिफ 2024 की ओपनिंग फिल्म 1965 में रिलीज हुई देव आनंद और वहीदा रहमान की सुपरहिट फिल्म ‘गाइड’ से की जाएगी। इसी के साथ जयपुर में पहली बार ‘द जेम सिनेमा’ में नि:शुल्क 4K क्लासिक संस्करण में प्रदर्शित किया जाएगा।

जयपुर में पहली बार 'द जेम सिनेमा' में नि:शुल्क 4K क्लासिक संस्करण में प्रदर्शित किया जाएगा।

जयपुर में पहली बार ‘द जेम सिनेमा’ में नि:शुल्क 4K क्लासिक संस्करण में प्रदर्शित किया जाएगा।

रिफ में 8 देश भारत, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, पोलैंड, स्विट्जरलैंड, वेनेजुएला की फिल्में प्रदर्शित की जाएगी। जिसमें ​फीचर फिल्म, लघु फिल्म, डॉक्युमेंट्री, एनिमेशन फिल्मों के साथ ही म्यूजिक वीडियो एलबम की भी स्क्रीनिंग शामिल है। फेस्टिवल में कुल 13 भाषाओं की फिल्मों की स्क्रीनिंग रखी गई है।

31 जनवरी को आयोजित होगी अवॉर्ड सेरेमनी
फिल्मों की स्क्रीनिंग के अलावा ओपन फोरम वर्कशॉप और टॉक शो का भी आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का समापन 31 जनवरी को अवॉर्ड सेरेमनी के साथ किया जाएगा। जिसमें अंतरराष्ट्रीय, भारतीय और राजस्थानी सिनेमा के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार, गौरव पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ लेखक और थीम अवॉर्ड समेत कई पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।

फिल्मों की स्क्रीनिंग के अलावा ओपन फोरम वर्कशॉप और टॉक शो का भी आयोजन किया जाएगा।

फिल्मों की स्क्रीनिंग के अलावा ओपन फोरम वर्कशॉप और टॉक शो का भी आयोजन किया जाएगा।

फिल्मी सितारों से जगमग होगी पिंकसिटी
राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) के फाउंडर सोमेन्द्र हर्ष और को-फाउंडर अंशु हर्ष ने बताया कि इस वर्ष राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) में समाज सेविका व भारतीय पारंपरिक हस्तकला कारीगर रूमा देवी, हिंदी सिनेमा में निर्देशन एवं लेखक के साथ ही बेहतरीन एक्टर टीनू आनंद, भारतीय अभिनेत्री और निर्माता इति आचार्य, हिंदुस्तानी गायक और प्रसिद्ध रियलिटी शो इंडियन आइडल जूनियर के प्रतियोगी मोती खान, लोक संगीत को विदेशों तक पहचान दिलाने वाले गौरव पद्मश्री से सम्मानित उस्ताद अनवर खां मांगणियार, अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा, टीवी एक्टर नंदिश सिंह संधू सहित कई सितारे रिफ में अपने अनुभव साझा करेंगे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!