Jaipur: शहर महिला कांग्रेस हेरिटेज की कार्यकारिणी घोषित
कार्यकारिणी में 11 उपाध्यक्ष, 17 महासचिव और 24 सचिव बनाए,जयपुर हेरिटेज के 9 ब्लॉक अध्यक्षों की भी घोषणा,तीन पार्षदों और एक पूर्व पार्षद को बनाया उपाध्यक्ष
Jaipur दूदू: दूदू पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को दिया अंजाम
SHO पूरणमल यादव के नेतृत्व में कार्रवाई,देशी शराब की 293 पेटी,दो लोडिंग टेम्पो जप्त,पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार
एनएच-8 महला के पास की गई कार्रवाई
Kota #मोड़क: दरा के समीप दिल्ली रेल मार्ग पर अलसुबह बड़ा हादसा टला
30 फीट गहरी खाई में गिरा सीमेंट से भरा ट्रक,ट्रक रेलवे लाइन से मात्र दो फीट दूरी पर आ कर रुका,अगर ट्रेक पर ट्रेन गुज़र रही होती तो हो सकता था बड़ा हादसा,सूचना पर रेलवे अधिकारी पहुंचे मौके पर
Bikaner #महाजन: युवक के नहर में गिरने की आशंका
नहर किनारे मिले कपड़े और अन्य सामान,रेलवे स्टेशन जाने वाली घोड़ा पुलिया के पास मिला सामान,शाम 5 बजे घर से निकला हुआ है युवक,महाजन पुलिस को दी गई सूचना,सूचना पर परिजन भी पहुंचे मौके पर,नहर में की जा रही युवक की तलाश
Jodhpur: यौन शोषण का आरोपी आसाराम का बिगड़ा स्वास्थ्य
पोस्ट कोविड के बाद के दिखाई दे रहे लक्षण,यूरीन संबंधी बीमारी से भी ग्रसित है आसाराम,जेल से एम्स में शिफ्ट करने की बात आ रही सामने,कुछ देर में अधिकृत रूप से होगी पुष्टि,आसाराम के स्वास्थ्य को लेकर की जाएगी पुष्टि
Dausa: सिकंदरा के बुजेट गांव में 4 लोगों को लगा करंट
एक युवक की दौसा में हुई मौत,3 का गीजगढ़ गांव के अस्पताल में चल रहा उपचार,खेत पर बोआई करने गये थे किसान,झूलते तारों की चपेट में आने से लगा करंट
कमलेश प्रजापति एनकांउटर प्रकरण
अभी तक #CBI ने नहीं दी जांच करने की सहमति,प्रदेश सरकार ने 31 मई को CBI जांच के लिए की थी सिफारिश,लेकिन 15 दिन के बाद भी नहीं आया CBI का कोई जवाब,प्रदेश के गृह विभाग को CBI की सहमति का इंतजार
Jaipur: जयपुर दिल्ली रोडवेज वॉल्वो बस सेवा के लिए करना होगा अभी इंतजार
जयपुर समेत कई जिलों से दिल्ली के लिए बस सेवा हो गई है शुरू,लेकिन फिलहाल वॉल्वो बसें नहीं की जा रही संचालित,1 जुलाई से जयपुर दिल्ली वॉल्वो बस सेवा हो सकती है शुरु
Jaipur: विरासत अनलॉक होते ही पहुंच रहे इक्का-दुक्का पर्यटक
सबसे पहले आज हवा महल पहुंचे कुछ पर्यटक,अधीक्षक सरोजिनी चंचलानी ने किया पर्यटकों का स्वागत,मास्क सेनेटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग की दी जानकारी,कुछ पर्यटक विश्व विरासत आमेर देखने पहुंचे
Jaipur: राजधानी में पेट्रोल 103 और डीजल 96 के पार !
पेट्रोल, डीजल की दर में कमरतोड़ वृद्धि जारी,पेट्रोल 26 पैसे, डीजल 14 पैसे हुआ महंगा,आज पेट्रोल की दर रही 103.29 प्रति लीटर
आज डीजल 96.38 रुपए प्रति लीटर
Bharatpur: नाबालिग साली को बेचने का मामला
सेवर थाना पुलिस ने आरोपी जीजा को किया गिरफ्तार,नाबालिग को खरीदने के मामले में खरीददार भी गिरफ्तार,पुलिस दोनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही,नाबालिग पीड़िता का जीजा और खरीददार बताए जा रहे रिश्तेदार
Sirohi: कैमिकल से भरे टैंकर के पलटने से लगी आग
आग लगने से टैंकर चालक की जलकर हुई मौत,करीब 5 दमकल की गाड़ियों ने मिलकर आग पर पाया काबू,घटना के बाद कांडला हाईवे पर करीब 2 किलोमीटर तक लगा जाम,सूचना पर SDM,रेवदर डिप्टी पहुंचे मौके पर
आज एक और नेता बीजेपी में होंगे शामिल,यूपी के एक बड़े नेता बीजेपी में शामिल होंगे- सूत्र,बीजेपी ने ट्वीट कर दी जानकारी
Sikar फतेहपुर से खबर
होदसर के पास सड़क हादसा,दो ट्रकों की भिड़ंत, एक ट्रक चालक की मौत की सूचना,रामगढ़ थाना क्षेत्र का मामला
Ajmer: RPSC को मिली 1 हजार अधीनस्थ सेवाओं की अभ्यर्थना
RPS,लेखासेवा,उद्योग,वाणिज्य,आबकारी पर्यटन सहित अनेक विभागों के लिए 3 वर्ष बाद मिली अभ्यर्थना
Sriganganagar: बिक रहा देश का सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल
पेट्रोल 26 पैसे तो डीजल 14 पैसे हुआ महंगा,जून महीने में 9वीं बार बढ़े तेल के दाम,श्रीगंगानगर में पेट्रोल 107.53 तो डीजल हुआ 100.51,प्रीमियम पेट्रोल 111.07 तो प्रीमियम डीजल के दाम पहुंचे 104.17 पर
Bikaner: कलेक्टर नमित मेहता जयपुर में,CMO में मिले कई अधिकारियों से
Jaipur: ग्रामीण #ACB की चौमूं में बड़ी कार्रवाई
चौमूं आबकारी थाने के हैड कांस्टेबल और प्रहराधिकारी ट्रैप,3100 की रिश्वत लेते ACB ने किया ट्रैप,10 हजार रुपए की थी डिमांड
ASP नरोत्तम वर्मा और उनकी टीम ने की कार्रवाई
Bundi नैनवां: महिला को बताया डायन
बच्चों की मौत का भी लगाया आरोप,पीड़िता ने कल जिला कलेक्टर को दिया परिवाद,परिवाद के बाद एक्शन में आई देई पुलिस थाना,पुलिस ने प्रकरण के संदर्भ में शुरू की जांच,देई थाना क्षेत्र के भजनेरी गांव से जुड़ा है मामला
Sirohi आबूरोड: ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ महिला की मौत
रीको थाना क्षेत्र में चंद्रावती के पास हुई दुर्घटना,सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची रीको पुलिस,पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंपा
Bharatpur: आरबीएम अस्पताल के बाहर किया प्रदर्शन,ब्लैक लिस्ट होने पर हटाए गए संविदाकर्मियों ने किया प्रदर्शन,कोरोना काल में रहा था संविदाकर्मियों का अहम योगदान
Jaipur: DGP एमएल लाठर से की मुलाकात,विधायक चेतन डूडी ने की मुलाकात,डीडवाना के एक प्रकरण को लेकर की मुलाकात
Dungarpur: अवैध लकड़ी की तस्करी पर कार्रवाई
DST टीम ने हाईवे स्थित मोतली मोड़ पर की कार्रवाई,लकड़ी से भरे ट्रक को जब्त कर चालक को किया गिरफ्तार,सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
REPORT BY : SAHIL PATHAN
Add Comment