राजस्थान के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी रकम बरामद:BIO फ्यूल प्राधिकरण का CEO 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार,राज्य स्तर पर भी हो चुका सम्मानित; ACB से बोला- मेरा 1000 करोड़ का टर्न ओवर
जयपुर: बायो फ्यूल प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेंद्र सिंह राठौड़ और दलाल संविदाकर्मी देवेश शर्मा को गुरुवार शाम एसीबी ने 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी ने एक दिन की ही शिकायत पर कार्रवाई को अंजाम दिया है.
आरोपी सुरेंद्र सिंह महंगी कारों और पेंट हाउस में शराब पार्टियों का शौकीन है. आए दिन अक्सर शराब पार्टियां होती रहती थी. कई ब्यूरोक्रेट्स भी शराब पार्टी में शामिल होते थे. अब तक आरोपी के ठिकानों से 4 करोड़ की नगदी बरामद हो चुकी है. साथ ही 20 से ज्यादा संपत्तियों के दस्तावेज भी बरामद हो चुके हैं. राजस्थान के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी रकम बरामद हुई है. अभी भी आधा दर्जन ठिकानों पर ACB सर्च कर रही है. आरोपी राज्य स्तर पर भी सम्मानित हो चुका है.
एसीबी क्या कर लेगी…मेरा 1000 करोड़ का टर्न ओवर:
लाइसेंस रिन्यू के बदलने गुरुवार को सुरेंद्र सिंह ने एक व्यवसायी के घूस ली थी. एसीबी के अनुसार जब कार्रवाई के लिए टीम सीईओ के कक्ष में पहुंची तो उसने कहा कि एसीबी क्या कर लेगी…मेरा 1000 करोड़ का टर्न ओवर है. इससे पहले सीईओ ने घूस पहले जोधपुर में लाने को कहा था लेकिन फिर कहा जयपुर ही ले आओ. पैसे लिए तब कहा कि 5 लाख ही क्यों लाया, 20 लाख लाने थे. चलो…ये तो दो.

Add Comment