राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट, जमकर बरसेंगे बदरा
जयपुर: दो नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बीच राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश (rain in Rajasthan) होने का पूर्वानुमान जताते हुए ‘ओरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, देश में दो नए पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के बीच शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को राज्य के अनेक हिस्सों में मानसून सक्रिय रहेगा.
केंद्र ने आगामी चौबीस घंटे में राज्य के गंगानगर एवं हनुमानगढ़ जिलों में भारी से अत्यंत भारी बारिश होने का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है. साथ ही जोधपुर, जयपुर एवं कोटा संभाग में भारी बारिश और कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है.
पिछले चौबीस घंटे में राज्य में सबसे अधिक नौ सेंटीमीटर बारिश दौसा में दर्ज:
पिछले चौबीस घंटे में राज्य में सबसे अधिक नौ सेंटीमीटर बारिश दौसा में दर्ज की गई. इसके अलावा बारां के शाहाबाद, चूरू के राजगढ़ एवं अलवर के मंडावर में पांच-पांच सेंटीमीटर तथा जयपुर के पावटा में चार सेंटीमीटर बारिश हुई. राजधानी जयपुर के अनेक इलाकों में बूंदाबांदी हुई.
Add Comment