NATIONAL NEWS

राजस्थान के तीरंदाज आज के समय में सर्वश्रेष्ठ हैं – धूलचंद डामोर

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

अंडर 14 (बालक बालिका) विद्यालय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन

बीकानेर / दिनांक 22 सितंबर 2023/ राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा निदेशक के आदेश अनुसार 14 वर्ष बालक बालिका 67वीं राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय जस्सोलाई बीकानेर द्वारा आयोजित किया जा रहा है, विद्यालय के इंचार्ज विमला बिश्नोई ने बताया कि चोपड़ा स्कूल के मैदान में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के उद्घाटन ओलंपियन धूलचंद डामोर व पैरालंपियन श्यामसुंदर स्वामी ने तीर चला कर किया। समारोह के मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज ओलंपियन धूलचंद डामोर थे डामोर ने कहा कि राजस्थान के तीरंदाज आज के समय में पूरी दुनिया में श्रेष्ठ है, प्रदेश के अनेक तीरंदाजो ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को पदक दिलाया है। समारोह की अध्यक्षता सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक लीलाधर पंवार थे, पंवार ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्कूली स्तर से बालक बालिकाओं द्वारा खेलों में भाग लेना अच्छी बात है पंवार ने इस अवसर पर कहा कि बीकानेर में तीरंदाजी खेल सबसे लोकप्रिय है। समारोह में पैरा ओलंपिक खिलाड़ी श्याम सुंदर स्वामी विशिष्ट अतिथि के रूप में थे स्वामी ने सभी भाग लेने वाले तीरंदाजो को शुभकामनाएं देते हुए तीरंदाजी की बारीकियां के बारे में जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि के रूप में शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने अपने उद्बोधन में कहा कि बीकानेर के खिलाड़ी लगातार राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक ला रहे हैं इस अवसर पर समाजसेवी प्रकाश श्याम सुखा, पूर्व पार्षद शिवकुमार रंगा, एकलव्य एकेडमी के डायरेक्टर पूजा आचार्य, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा खेलकूद प्रभारी सुरेंद्र भाटी अतिथि के रूप में मौजूद रहे। प्रतियोगिता सह प्रभारी अनिल जोशी ने बताया कि पहले दिन रिकवर अंडर 14 के बालक बालिकाओं के इवेंट आयोजित किए गए। राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा विभाग के तरफ से प्रतिनियुक्ति निर्णायक में पहले दिन के निर्णायक के रूप में मारकंडे पुरोहित, विक्रम रंगा, देवेंद्र सागर, क्रांति रंगा, भुवनेश्वर ओझा रहे। दूसरे दिन के मुकाबले सुबह 8:00 बजे शुरू होंगे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!