

जयपुर – जहाँ एक ओर मनोरंजन के साधनों की वजह से हमारी विरासतें , कला-संस्कृति धूमिल होती जा रही है , वहीं दूसरी ओर मान द वैल्यू फ़ाउंडेशन ने परंपरागत वेशभूषा में हमारी विरासत परंपरागत घूमर का सही रूप सही वेशभूषा के साथ नृत्य का शूट करवाया। मान द वैल्यू फाउंडेशन के तत्वाधान में हुए इस शूट का वीडियो ए.आर.ए शिकागो एसोसिएशन , अमेरिका को भेजा जाएगा ।गुलाबी नगर जयपुर में इस शूट का वीडियो अमेरिका के फ़िल्म फेयर में बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा।
मान द फाउंडेशन वैल्यू फाउंडेशन की फाउंडर मनीषा सिंह ने बताया कि यह वीडियो ए.आर.ए शिकागो एसोसिएशन , अमेरिका के माध्यम से अमेरिका के फ़िल्म फेयर में बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा । इसका मकसद घूमर का सही रूप , सही वेशभूषा के साथ घूमर नृत्य को देश विदेश तक ख्याति दिलाना है । हमारा मकसद जो कि हमेशा रहता है ,राजस्थानी विरासतें , कला – संस्कृति ,सभ्यता हमारी पहचान है , उसे अंतराष्ट्रीय स्तर पर इनकी पहचान हमारे लिए हमेशा गर्व की बात है |
इस वीडियो के माध्यम से राजस्थानी कला – संस्कृति, विरासत, वेशभूषा , बोली लोकगीत , लोकनृत्य ही सैलानियों को आकर्षित करते हैं । घूमर को विदेश में दिखाया जाना हमारे लिए गर्व की बात है । मनीषा सिंह ने बताया कि इस नृत्य को सिखाने जोधपुर से घूमर नृत्य की एक्सपर्ट सुमन कँवर को बुलाया गया था , इसके अलावा करीब एक दर्जन से ज्यादा अलग अलग समाज की विशेष तौर पर घूमरनृत्य की जानकारों को ही लिया गया था । तीन दिन के अभ्यास के बाद हेरिटेज होटल – उनियारा में इसकी शूटिंग की गई ,इसके पश्चात एक वीडियो बनाकर ए.आर.ए शिकागो एसोसिएशन , अमेरिका को भेजा गया है ताकि फ़िल्म फेयर कार्यक्रम में बड़े पर्दे पर यह वीडियो दिखाया जाए और देश विदेश में हमारी कला- संस्कृति-विरासत-सभ्यता को पहुँचाया जाए । वीडियो शूट में मान द वैल्यू फाउंडेशन की फाउंडर मनीषा सिंह ,वंशिका सिंह , घूमर नृत्य एक्पर्ट सुमन कंवर के साथ आकृति शर्मा ,पूजा कँवर, संगीता शेखावत ,मनीषा राठौड़, अभिलाषा शेख़ावत , मोनिका शेखावत , शिवानी शेखावत, ज्योति राठौड़, प्रवीना संधू , डॉ कुसुम , रंजना कँवर, सोनाक्षी ने भाग लिया ।


Add Comment