NATIONAL NEWS

राजस्थान के सुर ताज इंटरनेशनल सेंटर ग्रैंड फिनाले आयोजित इन्होंने पहना राजस्थान सुर का ताज ! पढ़े ख़बर

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

दिल्ली / जयपुर : राजस्थान के सुर ताज 19 नवंबर 2023 राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया गया जिसमें राजस्थान के सारे शहरों के बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया AKS फाउंडेशन क्राइस्ट चैरिटेबल ट्रस्ट एवं दिगंबर जैन सोशल ग्रुप विराट के द्वारा यह प्रोग्राम आयोजित किया गया था और हर शहर की 150 बच्चों में से 32 बच्चे सेलेक्ट हुए 32 बच्चों में से तीन बच्चे सेलेक्ट किए गए

जिनका 2024 संगम कला ग्रुप के द्वारा नेशनल स्टेज दी जाएगी एक्स की आयोजक और फाउंडर अनीता माथुर एवं मीनाक्षी गुप्ता ने बताया दूसरा सीजन हमारा अप्रैल से शुरू हो जाएगा इस प्रोग्राम में मुख्य अतिथि डॉक्टर अर्चना नारायण जी सक्सेना साहब और धर्मेश जी और बसंत जैन जी और अमरीश सक्सेना साहब उपस्थित थे और वही अर्चना भार्गव व जय सूद ने बताया कि जो तीन बच्चे इसमें अव्वल आए हैं वह है फियाज खान ,गरिमा पंजाबी एवं नवनीत पंजाबी जिनको लैपटॉप साइकिल और तब पुरस्कृत किया गया और इसी के साथ बीकानेर से रामदेव जी स्पेशली एबल्ड चाइल्ड जिन्होंने इतनी बढ़िया सिंगिंग करी की पूरा हॉल नाचे और झूमने लगा उनको अव्वल घोषित किया गया है जिसमें उनका मोमेंटो और कैश प्राइज से सम्मानित किया गया इस मौके पर TIN NETWORK से निशिता सुराणा उपस्थित रही ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!