NATIONAL NEWS

राजस्थान के 6 जिलों में शीतलहर का अलर्ट:माउंट आबू में दूसरे दिन भी माइनस में पारा, कई शहरों में तापमान सामान्य से नीचे

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

राजस्थान के 6 जिलों में शीतलहर का अलर्ट:माउंट आबू में दूसरे दिन भी माइनस में पारा, कई शहरों में तापमान सामान्य से नीचे

जयपुर

राजस्थान में आज दूसरे दिन भी बर्फ जमा देने वाली सर्दी रही। हिल स्टेशन माउंट आबू में पारा माइनस में रहा। शेखावाटी के सीकर, चूरू के एरिया में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। अलवर, भीलवाड़ा, करौली समेत कुछ शहरों में सुबह-शाम हल्की सर्द हवा चलने से गलन रही।

मौसम केन्द्र जयपुर ने आज भी 6 शहरों में हल्की शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की है। हालांकि राज्य में अब तापमान धीरे-धीरे बढ़ने की भी संभावना जताई है।

माउंट आबू में आज दूसरे दिन पारा माइनस 2 डिग्री दर्ज हुआ। यहां आज भी सुबह जबरदस्त सर्दी रही और मैदानों में बर्फ जम गई। यहां दिन और रात के तापमान में उतार-चढ़ाव हो रहा है।

सीकर के फतेहपुर में आज तापमान 3.5, चूरू में 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सीकर, चूरू, झुंझुनूं में भी शीतलहर का हल्का असर रह सकता है, इसको लेकर मौसम विभाग ने यहां येलो अलर्ट जारी किया है। कोटा, पिलानी, सीकर, अलवर, चूरू में आज न्यूनतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज हुआ।

माउंट आबू में पिछले 2 दिनों से न्यूनतम तापमान माइनस में है। यहां सुबह मैदानों में पेड़-पौधों की पत्तियों पर बर्फ जमी नजर आई।

माउंट आबू में पिछले 2 दिनों से न्यूनतम तापमान माइनस में है। यहां सुबह मैदानों में पेड़-पौधों की पत्तियों पर बर्फ जमी नजर आई।

तापमान बढ़ा, सर्दी से मामूली राहत
राजधानी जयपुर में आज न्यूनतम तापमान 2 डिग्री बढ़कर 10.3 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। इससे यहां सर्दी से मामूली राहत मिली। जयपुर में आज सुबह से आसमान साफ है तेज धूप है।

यहां सुबह-शाम आज भी हल्की सर्द हवा चलने की संभावना है। उदयपुर में भी आज तापमान में 2 डिग्री, जोधपुर में 2.5 और अजमेर-बाड़मेर में भी 2 डिग्री सेल्सियस बढ़ गया। कल इन सभी शहरों का न्यूनतम तापमान सिंगल डिजिट में दर्ज हुआ था।

इन शहरों में आज येलो अलर्ट
जयपुर मौसम केन्द्र ने आज शेखावाटी के सीकर, चूरू, झुंझुनूं के अलावा करौली, भीलवाड़ा और अलवर में दोपहर बाद शीतलहर चलने का येलो अलर्ट जारी किया है। अलवर में न्यूनतम तापमान 5, जबकि झुंझुनूं-सीकर में 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है।

बहरोड़ में दूसरे दिन भी तापमान जमाव बिंदु पर बना रहा, जिसके खेतों में फसल पर बर्फ जमी नजर आई।

बहरोड़ में दूसरे दिन भी तापमान जमाव बिंदु पर बना रहा, जिसके खेतों में फसल पर बर्फ जमी नजर आई।

सीकर के फतेहपुर में सुबह अच्छी धूप खिलने के कारण लोगों को एक बार फिर से सर्दी से राहत जरूर मिली।

सीकर के फतेहपुर में सुबह अच्छी धूप खिलने के कारण लोगों को एक बार फिर से सर्दी से राहत जरूर मिली।

नीमकाथाना जिले के पाटन इलाके में सुबह मौसम साफ रहा। सर्दी हवा चलने से सर्दी का असर बढ़ा है।

नीमकाथाना जिले के पाटन इलाके में सुबह मौसम साफ रहा। सर्दी हवा चलने से सर्दी का असर बढ़ा है।

प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान

शहरअधिकतमन्यूनतम
अजमेर24.69.8
अलवर24.55
बाड़मेर2911.2
भीलवाड़ा24.54.8
बीकानेर26.111
चित्तौड़गढ़24.67.4
चूरू25.85.7
जयपुर23.710.3
जैसलमेर279.4
जोधपुर26.310
कोटा238
पिलानी (झुंझुनूं)25.84.5
सीकर23.54.5
गंगानगर25.67.4
उदयपुर24.28.2
माउंट आबू (सिरोही)22-2
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!