राजस्थान चुनाव के बीच मौसम में बदलाव, 10 जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना
राजस्थान में मौसम बदल रहा है। अरब सागर से आने वाली नमी के बाद बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, जालोर और पाली में बारिश और ओलावृष्टी होने की संभावना है। 27 नवंबर को अलवर, बारां, दौसा, धौलपुर, करौली और सवाईमाधोपुर में भी बारिश होने की संभावना जताई गई है।
जयपुर : राजस्थान में आज 25 नवम्बर से सर्द हवाओं के बीच अब मौसम का मिजाज बदलने वाला है। इसको लेकर मौसम विभाग ने राजस्थान के 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसको लेकर 26 नवंबर से प्रदेश के 10 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावनाएं बन रही है। इसके बाद 28 नवंबर से मौसम शुष्क रहने और न्यूनतम तापमान में गिरावट होने के आसार बने हुए है।
आज रात से मौसम में होगा बदलाव
जयपुर के मौसम केंद्र के अनुसार राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा। इसके तहत राजस्थान के जोधपुर व उदयपुर संभाग के जिलों में 25 नवंबर की रात से मौसम में बदलाव होने की संभावना है। इस दौरान इन संभागों में मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की आशंका है। मौसम केंद्र के अनुसार 26 नवंबर को अरब सागर की खाड़ी से हवाओं के साथ नमी आने से इसका असर बढ़ सकता है। इसके अलावा राजस्थान के अजमेर, कोटा और जयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भी बारिश और ओलावृष्टि होने का अनुमान है। इसी तरह कोटा, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में 27 नवंबर को भी बारिश जारी रहने की संभावना है। 28 नवंबर से राजस्थान के मौसम में बदलाव होगा। जिससे तंत्र का असर धीरे-धीरे कमजोर होगा और मौसम से शुष्क हो जाएगा।
मौसम में बदलाव के कारण इन क्षेत्रों में हो सकती है बारिश
26 नवंबर को अरब सागर की खाड़ी से हवाओं के साथ नमी आने से इस तंत्र का असर बढ़ जाएगा। इसके असर से बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, जालोर और पाली में तेज हवा के साथ बारिश और ओलावृष्टी होने की संभावना है। इसके अलावा अजमेर, बूंदी, जयपुर, झालावाड़, टोंक, बाड़मेर, जोधपुर और नागौर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। 27 नवंबर को अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, झालावाड़, करौली, कोटा व सवाईमाधोपुर बारिश हो सकती है।
Add Comment