राजस्थान चुनाव : भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) ने भी खेल दिया दांव, पहली लिस्ट में जारी किए 9 प्रत्याशियों के नाम
राजस्थान चुनाव की तारीख तय होने के बाद पार्टी प्रत्याशियों की घोषणा भी शुरू हो गई है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) और बहुजन समाजवादी पार्टी ( बीएसपी) की ओर से पहली लिस्ट जारी किए जाने के बाद सोमवार को भारतीय ट्राइबल पार्टी यानी BTP ने भी अपनी फर्स्ट लिस्ट जारी कर दी है।
जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भारतीय ट्राइबल पार्टी ने भी प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष वेलाराम घोघरा ने अपनी पहली सूची में 9 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है। घोघरा का कहना है कि पार्टी दक्षिण राजस्थान की दो दर्जन से ज्यादा सीटों पर अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारेगी। शेष प्रत्याशियों की घोषणा आगामी दिनों में की जाएगी।
जानिए किस नेता को कहां उतारा चुनाव मैदान में
प्रवीण परमार – खेरवाड़ा (डूंगरपुर)
बसन्त गरासिया – बागीदौरा (बांसवाड़ा)
रणछोड़ तबियाड – चौरासी (डूंगरपुर)
डॉ. देव डामोर – झाड़ोल (उदयपुर)
देवचंद मावी – कुशलगढ (बांसवाड़ा)
राजकुमार कटारा – मनोहर थाना (झालावाड़)
तगाराम भील – शिव (बाड़मेर)
मुगलाराम – बाली (पाली)
प्रकाश खराड़ी – सलूंबर (सलूंबर)
भारत आदिवासी पार्टी देगी चुनौती
पिछले चुनावों में बीटीपी के दो प्रत्याशी चुनाव जीते थे जिनके नाम रामप्रसाद डिंडोर और राजकुमार रोत हैं। ये दोनों विधायक और आदिवासी नेताओं ने पिछले दिनों नई पार्टी भारत आदिवासी पार्टी का गठन किया। अब भारत आदिवासी पार्टी भी अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारेगी। भारत आदिवासी पार्टी के चुनाव मैदान में उतरने से बीटीपी के प्रत्याशियों को बड़ी चुनौती मिलने वाली है।
कांग्रेस- बीजेपी की बढेगी मुश्किल
बीटीपी की ओर से पहली लिस्ट जारी करने और दो दर्जन से ज्यादा सीटों पर अपने प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारे जाने की घोषणा के बाद यह माना जा रहा है कि इससे बीजेपी – कांग्रेस की मुश्किल बढ़ेगी। वहीं बीटीपी का मुख्य मुकाबला यहां भारत आदिवासी पार्टी से होगा। कुल मिलाकर इस बार डंगरपुर रीजन में मुकाबला चौतरफा होगा, जो प्रदेश की सियासत में नई इबारत लिखेगा।
Add Comment