NATIONAL NEWS

राजस्थान दिवस पर जिला स्तर व प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर मनाए जाएंगे लाभार्थी उत्सव : जिला स्तरीय कार्यक्रम रविंद्र रंगमंच में होगा आयोजित

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा दिए निर्देश

बीकानेर, 28 मार्च। राजस्थान दिवस के अवसर पर 30 मार्च को दोपहर 12:00 से 2:00 बजे तक पूरे प्रदेश सहित बीकानेर जिले में भी फ्लैगशिप योजना लाभार्थी उत्सव मनाए जाएंगे। जिला स्तरीय व बीकानेर पंचायत समिति स्तरीय संयुक्त कार्यक्रम रविंद्र रंगमंच में आयोजित किया जाएगा जबकि समस्त पंचायत समिति स्तर पर संबंधित ब्लॉक में कार्यक्रम आयोजित होंगे। कार्यक्रम आयोजन को लेकर राज्य की मुख्य सचिव उषा शर्मा, स्वास्थ्य सचिव डॉ पृथ्वीराज व राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी शुचि त्यागी द्वारा वीडियो कांफ्रेंस के मार्फत आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए। लाभार्थी उत्सव की तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के मार्फत सभी पंचायत समितियों उपखंड स्तर पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम जयपुर में आयोजित होगा जिसका लाइव वेबकास्ट प्रत्येक जिला व ब्लॉक स्तरीय लाभार्थी उत्सव में बड़ी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से किया जाएगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के नवीन चरण का शुभारंभ किया जाएगा साथ ही विभिन्न योजनाओं के नवीन चरण का कैलेंडर जारी किया जाएगा। लाभार्थी उत्सव में समस्त जनप्रतिनिधियों तथा विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं के लाभार्थियों को आमंत्रित किया जाएगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को समस्त वित्तीय व्यवस्थाओं के लिए नोडल विभाग बनाया गया है।

जिला स्तरीय वीसी में जिला स्तर से अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन ओम प्रकाश, सीईओ जिला परिषद नित्या के, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त एच एच गौरी, कार्यवाहक सीएमएचओ डॉ योगेंद्र तनेजा, आरसीएचओ डॉ राजेश गुप्ता, डीपीएम सुशील कुमार, जिला आईईसी समन्वयक मालकोश आचार्य, यूपीएम नेहा शेखावत, डीपीसी चिरंजीवी ईशान पुष्करणा व पंचायत समिति स्तर पर समस्त उपखंड अधिकारी, बीडीओ, ब्लॉक सीएमओ व तहसीलदार मौजूद रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!