बीकानेर। राजस्थान प्रांतीय शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा, बीकानेर द्वारा एक दिवसीय अभिभावक सम्मेलन का आयोजन शिव शक्ति सदन के सेठ प्रेमरतन सेवग सभागार में सम्पन्न हुआ। महासचिव संजय शर्मा ने बताया कि एडवोकेट राधेश्याम शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न सम्मेलन के मुख्य वक्ता योग गुरू शिव कुमार शर्मा थे । बच्चों को शिक्षा के साथ आध्यात्मिक शिक्षा व सस्कारित करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए अभिभावकों से आव्हान किया गया कि शिक्षा तभी सम्पूर्ण होती है जब बच्चों व युवा पीढ़ी संस्कारित होती है । आज की युवा पीढ़ी के असंस्कारित आचरण के कारण समाज में विखंडन की स्थिति बढ़ती जा रही है जिससे परिवार बिखर रहे है । स्वागत सम्बोधन मनोज शर्मा मनसा महाराज ने व कार्यक्रम की रूपरेखा रविन्द्र शर्मा ने रखी । शिक्षा कोष संयोजक पुरूषोत्तम सेवग ने जानकारी देते हुए बताया कि महासभा द्वारा 24 दिसम्बर से वैदिक संस्कार व योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज के बालक व बालिकाएं भाग लेगी । जेठमल शर्मा ने इस अवसर पर जानकारी दी कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिये सामान्य ज्ञान की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा तथा एक वर्ष में तीन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन करते हुए श्रेष्ठ प्रतियोगियों को पुरसकृत भी किया जाएगा । कार्यक्रक के अंत में पूर्व महासचिव आर के शर्मा ने आभार व्यक्त किया । सम्मेलन में बंगलौर के चेतन शर्मा, बाबूलाल शर्मा महेश भोजक, दुर्गादत्त भोजक, मनोज शर्मा रामजी, प्रहलाद दास सेवग, जगदीश सेवगनीलेश शर्मा, श्रीराम शर्मा, विजय शंकर शर्मा, जतिन शर्मा, दुर्गा शर्मा, सीमा शर्मा, सुधा भोजक, गुलाब शर्माव विजिया देवी शर्मा सहित मातृशक्ति व अनेक युवक व युवतियों ने भाग लिया ।
Add Comment