बीकानेर। राजस्थान प्रांतीय शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा ने समाज के 90 वर्ष से अधिक उम्र की श्रीमती यशोदा देवी कौशिक धर्म पत्नी स्व. देव कृष्ण कौशिक का श्रीमती विजिया देवी, ज्ञानवती शर्मा व महिला प्रकोष्ठ संयोजिका मिनाक्षी शर्मा ने माल्यार्पण कर, शाल ओढ़ाकर, सम्मान-पत्र व श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। सामाजिक सरोकार से जुड़ी व राम मंदिर आंदोलन में सहयोगी रही श्रीमती कौशिक ने कहा कि उम्र के इस पड़ाव में समाज ने उनको याद किया है वह अपनत्व की भावना को दर्शाता हैं। इस अवसर पर पवन, निशिथ, जया, माही, विधि, प्रियंका, भंवरी शर्मा, सरला कौशिक, मंजु व प्रतिभा आदि उपस्थित थे । इसी क्रम में महासभा के महासचिव संजय शर्मा, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्त्ता बजरंग लाल सेवग-मास्टर जी, दुर्गादत्त भोजक, पूर्व महासचिव आर. के शर्मा, कोषाध्यक्ष रविन्द्र शर्मा, युवा प्रकोष्ठ संयोजक निलेश शर्मा ने समाज के वरिष्ठ लेखक व विचारक बंशी लाल शर्मा को 90 बसंत पूरे करने पर सम्मानित किया । इस अवसर पर आर के शर्मा ने कहा कि वरिष्ठजन समाज की धरोहर है जो दो तीन पीढ़ियों के बीच सेतु का कार्य करती है । आज के परिवेश में जब परिवार टूट रहे है, इनकी महत्ता ओर बढ़ जाती है । इस अवसर पर रतन लाल सेवग, शारदा देवी, रामचन्द्र व व अन्य उपस्थित थे ।
Add Comment