बीकानेर।राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2021-22 अन्तर्गत गैर अनुसूचित क्षेत्र तथा अनुसूचित क्षेत्र में अध्यापक लेवल-प्रथम (सामान्य विशेष शिक्षा के पदों पर सीधी भर्ती हेतु 31 दिसंबर को जारी ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम निर्धारित दिनांक 09.02.2022 नियत की गई थी जिसको दिनांक 16.02.2022 तक बढ़ाया गया है।. इच्छुक पात्र आवेदक उक्त अवधि में आवेदन कर सकते हैं। इसके पश्चात् किसी प्रकार का कोई अवसर प्रदान नहीं किया जायेगा।
उक्त भर्ती अन्तर्गत गैर अनुसूचित क्षेत्र तथा अनुसूचित क्षेत्र में अध्यापक, लेवल- प्रथम (सामान्य / विशेष शिक्षा) क पदों पर ऑनलाईन आवेदन कर चुके आशार्थियों को भी सूचित किया गया है कि वे Recruitment Portal पर SSO आई डी के माध्यम से लॉग-इन कर उनके द्वारा भरे गये ऑनलाईन आवेदन में संशोधन कर सकते हैं जिनमे आवेदित पद आवेदन क्रमांक एवं आशार्थी के नाम में कोई संशोधन नहीं किया जा सकेगा। इनके अलावा अन्य प्रविष्टियों में संशोधन किया जा सकता है। संशोधन / सुधार हेतु सभी वर्ग के अभ्यर्थियों को रूपये 100/-शुल्क ऑनलाईन जमा कराना अनिवार्य होगा। ऑनलाईन आवेदन में भरी गई सूचनाओं में किसी प्रकार के संशोधन / सुधार हेतु आशार्थी स्वयं जिम्मेदार रहेगा। आवेदन में संशोधन / सुधार के समय किसी प्रकार की कोई त्रुटि / गलती किये जाने पर आशार्थी की स्वयं की जिम्मेदारी होगी, अतः आशार्थी स्वयं संशोधित / सुधार संबंधी की गई सूचनाओं का भली भांति अवलोकन कर अन्तिम रूप से ऑनलाईन आवेदन को सबमिट करें।
इस निर्धारित तिथि के पश्चात् ऑनलाईन आवेदन में किसी भी प्रकार का संशोधन / सुधार नहीं किया जायेगा।ऑनलाईन आवेदन में संशोधन / सुधार हेतु विभाग स्तर पर किसी भी प्रकार का पत्र व्यवहार स्वीकार्य नहीं होगा तथा भविष्य में ऑफलाईन संशोधन / सुधार सम्बन्धी कोई कार्यवाही नहीं की जायेगी। ऑनलाईन आवेदन में दिनांक: 10.02.2022 से 16.02.2022 तक रात्रि 12:00 बजे से पूर्व तक संशोधन / सुधार किया जा सकेगा. इसके पश्चात् किसी प्रकार का कोई अवसर प्रदान नहीं किया जायेगा।
Add Comment