राजस्थान हाईकोर्ट में निकली वैकेंसी:10 मार्च तक करें अप्लाई, 1 लाख तक मिलेगी सैलरी, जानें- कैसे होगा सिलेक्शन
राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान हाईकोर्ट ने जूनियर पर्सनल असिस्टेंट (JPA) हिंदी के पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके लिए ग्रेजुएट उम्मीदवार राजस्थान हाईकोर्ट की ऑफिशल वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। इसके बाद रिटन टेस्ट और स्किल टेस्ट के आधार पर उम्मीदवार का सिलेक्शन किया जाएगा।
सैलरी
भर्ती प्रकिया में सिलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को हर महीने 33 हजार 800 रुपए से लेकर एक लाख 6 हजार 700 रुपए तक सैलरी दी जाएगी। हालांकि प्रोबेशन टाइम में उम्मीदवार को मात्र 23 हजार 700 रुपए ही सैलरी मिलेगी।
आयु सीमा
राजस्थान हाईकोर्ट में निकली भर्ती में उम्मीदवार की आयु सीमा में 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्गों से संबंध रखने वाले उम्मीदवार को सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। उम्मीदवार की आयु की गणना 1 जनवरी 2024 को आधार मानकर की जाएगी।
सिलेक्शन प्रोसेस
राजस्थान हाईकोर्ट में निकली भर्ती प्रक्रिया में मेरिट के आधार पर उन्हें फाइनल पोस्टिंग दी जाएगी। हालांकि पोस्टिंग से पहले उम्मीदवारों को अपने डॉक्युमेंट वेरिफाई कराने होंगे।
योग्यता
भर्ती प्रक्रिया में अप्लाई करने वाले उम्मीदवार को ग्रेजुएट होने के साथ कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होनी जरूरी है।
फीस
राजस्थान हाईकोर्ट में निकली भर्ती में सामान्य श्रेणी और दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों से 750 रुपए फीस वसूली जाएगी। वहीं ओबीसी, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों से 600 रुपए फीस ली जाएगी। जबकि SC-ST वर्ग के उम्मीदवारों से 450 रुपए फीस ली जाएगी।
वैकेंसी डिटेल्स
राजस्थान हाई कोर्ट में कुल 30 पदों पर भर्तियां की जाएगी। इनमें 13 पद पर सामान्य, 6 पद पर ओबीसी, 3 पद पर एसटी, 4 पद पर एससी, 3 पद पर ईडब्ल्यूएस और 1 पद पर एमबीएस अभ्यर्थी का सिलेक्शन होगा। जबकि दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए भी कुल पदों में से 2 पद आरक्षित हैं। वहीं भर्ती प्रक्रिया शुरू होने के बाद भी हाईकोर्ट द्वारा पदों की संख्या में कमी या बढ़ोतरी की जा सकती है। इसके साथ ही भर्ती प्रकिया में आरक्षण का लाभ सिर्फ राजस्थान के मूल निवासियों को ही मिलेगा। दूसरे राज्यों के आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के रूप में माना जाएगा। बता दें कि भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 9 फरवरी से 10 मार्च (शाम 5 बजे) तक जारी रहेगी।
ऐसे करें अप्लाई
- राजस्थान उच्च न्यायालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर अप्लाई करें।
- ऑनलाइन फार्म में मांगी गई जानकारी भरें।
- शैक्षणिक दस्तावेज, फोटो, हस्ताक्षर आदि अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- फाइनल सबमिशन के बाद फार्म का प्रिंट आउट ले लें।
Add Comment