NATIONAL NEWS

राजस्थान में मौसम शुष्क, अगले हफ्ते बारिश के आसार, जानें आपके शहर का हाल

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

राजस्थान में मौसम की स्थिति में बदलाव देखने को मिल सकता है। विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों तक मौसम साफ रहेगा, लेकिन 27 नवंबर के बाद बारिश के आसार हैं। तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है और स्मॉग की चिंता भी है। ऐसी स्थिति में अस्थमा और सांस की समस्या वाले मरीजों को सावधान रहना चाहिए।

जयपुर : राजस्थान में मौसम (Rajasthan Weather News ) को लेकर अब कुछ हद तक राहत मिलती हुई नजर आ सकती है। पीछे काफी दिनों से सुबह से समय छा रही धुंध अब कम होती हुई नजर आएगी। विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट के अनुसार अगले 5 दिन मौसम साफ रहेगा। इसके बाद 27 नवंबर से मौसम में फिर बदलाव देखने को मिल सकता है। जिसके चलते बारिश होने का भी पूर्वानुमान लगाया गया है। आज मंगलवार की सुबह प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में सुबह हल्की ठंडी हवाएं चली। गंगानगर, बीकानेर, हनुमानगढ़ में हल्का कोहरा भी नजर आया। वहीं जयपुर, अजमेर समेत कई शहरों के तापमान में फिलहाल स्थिरता बनी हुई है।

यहां जानें आपके शहर का तापमान

राजस्थान में हल्की सर्दी शुरू होने की साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है। प्रदेश में सबसे ठंडा माउंट आबू शहर रहा। माउंट आबू में मिनिमम तापमान लगभग 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं दूसरी तरफ गंगानगर में 13.7, चूरू में 11.5 और जयपुर में 15..8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। वहीं राजधानी में आज सुबह मौसम शुष्क बना रहा। जिसके चलते कुछ जगहों पर हल्की धुंध नजर आई। जैसे जैसे सूरज पूरी तरफ से धुंध से बाहर निकला वैसे ही आसमान साफ होता गया।

स्मॉग से दूर का देखने में परेशानी

राजस्थान में स्मॉग को लेकर चिंता जताई जा रही है। प्रदेश में सुबह के समय स्मॉग पड़ने से दृश्यता (visibility) का स्तर काफी हद तक गिर जाता है। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में अगर ऐसी ही स्तिथि बनी रही तो अस्थमा और सांस में दिक्कत वाले मरीजों की परेशानियां बढ़ सकती है। दिवाली पर पटाखों के धुंए से आसमान में प्रदुषण का स्तर भी काफी हद तक बढ़ गया है, जिसके चलते सभी को सावधान रहने की जरुरत है। आगामी दिनों में इसके कम होने के आसार फिलहाल नजर आ रहे हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!